28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा बेटा, बोला.. मां बियर पीकर बहुत पिटाई करती हैं…जानिए पूरा मामला!

बेटे का कहना उसकी मां और पापा दोनों ने कर ली है दूसरी शादी। वो नानी के घर रहता है, वहां भी मां रहने नहीं देती।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Sep 27, 2019

आगरा। मां को प्रेम का प्रतिरूप माना जाता है, लेकिन आगरा में एक 14 साल का बेटा अपनी मां की प्रताड़नाओं से तंग आकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गया और शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई। बेटे का कहना है कि उसकी मां बियर पीकर आती हैं और उसे बेरहमी से पीटती हैं। वो अपनी नानी के पास रहता है, लेकिन मां उसे वहां रहने नहीं देतीं। पीड़ित किशोर ने मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बोतल हाथ में देकर पैग बनाने के लिए बोलती हैं
थाना हरिपर्वत का रहने वाले किशोर ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी मां और पापा दोनों ने दूसरी शादी कर ली है। इस कारण वो अब अपनी नानी के घर एत्माद्दौला क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रहा है। लेकिन मां उसे वहां चैन से रहने भी नहीं देतीं। पिछले दिनों उसकी मां नानी के घर आयीं और जबरन उसे अपने साथ ले गईं। मां के घर पर आए दिन अंजान लोग आते हैं। मां बियर पीकर आती हैं और बहुत पिटाई करती हैं। कई बार उसे बियर की बोतल पकड़ाकर पैग बनाने के लिए कहती हैं।

बेटे ने की कार्रवाई की मांग
इंकार करने पर मां पीटना शुरू कर देती हैं। मां की हरकतों से परेशान होकर वो अपनी नानी के पास आ गया था, बुधवार को उसकी मां फिर वहां पहुंच गईं और जबरन साथ ले जाने लगीं। मना करने पर हंगामा किया और धमकी देकर चली गईं। पीड़ित बेटे ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।