
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता की हरकतों से तंग आकर थाने में शिकायत कर दी और उसे जेल भिजवा दिया। बेटे का आरोप है कि उसका पिता रोज शराब पीकर आता है फिर मोहल्ले की महिलाओं के साथ छेड़खानी करता है। घरवालों के साथ गालीगलौज और मारपीट करता है। विरोध करो तो चाकू हाथ में लेकर जान से मारने की धमकी देता है। पिता के कारण उसका व पूरे परिवार का चैन से जीना मुश्किल हो गया है। उसका पूरा परिवार डरा हुआ है।
ये है पूरा मामला
मामला आगरा के नगला रामबल का है। यहां के रहने वाले राहुल वर्मा ने रविवार शाम को अपने पिता के खिलाफ थाना एत्माद्दौला में शिकायत की। बेटे का आरोप है कि वो और उसका परिवार उसके पिता राजेश की आदतों से परेशान हो गए हैं। आए दिन पिता राजेश शराब पीकर मोहल्ले की महिलाओं से छेड़छाड़ करता हैं। परिवार में क्लेश करता है, मारपीट और गालीगलौज करता है। शनिवार शाम को भी राजेश ने ऐसा किया था। इसके बाद राहुल ने थाने में शिकायत की। शिकायत पर पहुंची पुलिस से भी राजेश भिड़ गया और चकमा देकर भाग गया। फिर थाने की फोर्स पहुंची और किसी तरह उसको पकड़कर जेल भेज दिया। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि बेटे ने शराबी पिता के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
Published on:
30 Sept 2019 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
