13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: फिरोजाबाद में कलयुगी बेटे ने मां-बाप पर बरसाई गोलियां, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे आप

Firozabad News: फिरोजाबाद में एक कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खून का रिश्ता तार-तार करने वाली खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। बेटे ने अपने साले के साथ मिलकर मां-बाप की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

May 28, 2023

Son shot dead parents in Firozabad

Firozabad News: थाना एका क्षेत्र में जमीन की खातिर खून का रिश्ता तार-तार हो गया। बड़े बेटे ने अपने साले के साथ मिलकर बाइक सवार मां-बाप की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर दोनों फरार हो गए। दिनदहाड़े डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोहरे हत्याकांड का पता चलते ही कई थानों का फोर्स पहुंच गया। एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह तथा एसपी सिटी सर्वेश मिश्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में लोगों से जानकारी की। दोनों के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

एका के नगला रमिया निवासी राकेश कुमार (52 साल) पुत्र सुमेर सिंह के साथ उसका बड़ा बेटा योगेश उर्फ वीटू मारपीट करता था। इससे तंग आकर राकेश 15 दिन पहले ही अपनी पत्नी गुड्डी देवी (50 साल) के साथ एटा में किराए पर रहने लगा था। रविवार को राकेश पत्नी के साथ अपना खेत बटाई पर उठाने अपने गांव नगला रमिया आया था। गांव पहुंचते ही उसके बड़े बेटे योगेश से खेत को लेकर उनका विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें: धर्म बदलकर युवती से की शादी, शारीरिक संबंध बनाए, लड़की ससुराल गई तो उड़े होश फिर…

खेत को खुद बोना चाहता था बेटा, पिता ने बटाई पर दे दिया
बेटा खेत को खुद करना चाहता था लेकिन पिता ने उसे बटाई पर उठा दिया। विवाद के बाद दंपति बाइक से वापस एटा जा रहे थे। कोमल सिंह इंटर कॉलेज हथौली के पास भरतपुर बंबा की पटरी के समीप बेटे योगेश ने बाइक सवार माता-पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। राकेश और गुड्डी को तीन-तीन गोलियां लगीं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्याकांड में योगेश की पत्नी का भाई भी शामिल बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देकर दोनों वहां से भाग गए।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, आंधी-तूफान के साथ इस दिन यूपी में होगी मानसून की एंट्री

राकेश के दो बेटे योगेश तथा प्रदीप हैं। प्रदीप शिकोहाबाद में जेएस विवि से बीएससी का छात्र है। इस समय वह अपने पिता के पास एटा में रह रहा था। राकेश की तीन बेटियां नीतू, ललिता, ममता हैं जिनकी शादियां कर चुका है। एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि संपत्ति की खातिर बड़े बेटे योगेश ने माता-पिता की गोलियां मारकर हत्या की है। पुलिस की तीन टीमें हत्यारोपी व उसके रिश्तेदार की तलाश में जुट गई हैं। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।