
पहले तो उन्हें किसी ने पहचान ही नहीं पाया, लेकिन जब पहचान हुई, तो ताजमहल आने वाले पर्यटकों में उनके साथ सैल्फी लेने की होड़ मच गई।

इस दौरान साउथ अभिनेत्री ने ताजमहल पर फोटोग्राफी कराई। काजल अग्रवाल ताजमहल के आंगन में बेहद रोमांचित नजर आईं।

South Actress Kajal Agarwalताजमहल पर जमकर मस्ती करते हुए नजर आईं।

कुछ फोटो उन्होंने अपने पिता के साथ कराईं, इसके अलावा अन्य फोटो उन्होंने अकेले ही कराईं,