18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीरांगना अवंतीबाई शोभायात्रा देने जा रही इस बार ये खास संदेश

वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयन्ती को ‘‘देश के शहीदों को श्रद्धांजलि’’ सप्ताह के रुप में मनायेगा युवा

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 13, 2018

Veerangana Avantibai Shobayatra

Veerangana Avantibai Shobayatra

आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में लोधी समाज का गौरव महारानी वीरांगना अवंतीबाई की 187वीं जयंती को बड़ी धूम-धाम से मनाने का निर्णय लोधी युवाओं ने लिया है। इसी क्रम में लोधी समाज 14 अगस्त से 19 अगस्त तक वीरांगना अवंतीबाई की जयंती को ‘‘देश के शहीदों को श्रद्धांजलि’’ सप्ताह के रूप में मनायेगा। 19 अगस्त 2018 को भव्य तृतीय शोभायात्रा अवंतीबाई पार्क दहतोरा से अवंतीबाई चैैराहा शास्त्रीपुरम, कारगिल, बोदला चैराहा होते हुए अवंतीबाई पार्क अमरपुरा में समाप्त होगी।

प्रेसवार्ता में दी कार्यक्रम की जानकारी
कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. सुनील राजपूत ने सोमवार को यूथ हाॅस्टल संजय पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि अवंतीबाई लोधी की जयंती को लोधी समाज ‘देश के शहीदों को श्रद्धांजलि’’ सप्ताह के रूप में मना रहा है जिसमें 14 से 19 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसमें 14 अगस्त को शोभायात्रा मार्ग पर स्वच्छता अभियान, 15 अगस्त को अवंतीबाई पार्क अमरपुरा में ध्वजारोहण कार्यक्रम, 16 अगस्त को अवंतीबाई लोधी की जयंती के अवसर पर मां पुष्पा ब्लड बैंक खंदारी पर रक्तदान शिविर का आयोजन व प्रतापपुरा चैराहा पर अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण, अवंतीबाई पार्क दहतोरा में विचार गोष्ठी का आयोजन, 17 अगस्त को आमंत्रण यात्रा जो लोधी बाहुल्य क्षेत्रों में लोगों से आने की अपील करेगी। 19 अगस्त 2018 को भव्य शोभायात्रा अवंतीबाई पार्क दहतोरा से अवंतीबाई चैराहा शास्त्रीपुरम, कारगिल, बोदला चैराहा होते हुए अवंतीबाई पार्क अमरपुरा में समाप्त होगी।


ये होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीएल वर्मा व अति विशिष्ट अतिथि भवानी सिंह संगठन महामंत्री ब्रज व कानपुर क्षेत्र भजपा, सांसद चौधरी बाबूलाल, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष भाजपा विजय शिवहरे होंगे। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक राजपूत ने बताया कि शोभायात्रा में 11 झांकी व अवंतीबाई लोधी के स्वरूप में घोड़ों व ऊंटों पर अपने सैनिकों के साथ होंगीं। शोभायात्रा में इस बार 2000 बाइक व सैंकडों चार पहिया वाहन आकर्षण को केन्द्र होंगे। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा।

गौरवमयी है इतिहास
अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने बताया कि महारानी अवंतीबाई लोधी भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वीरांगना थीं। रेवांचल मुक्ति आन्दोलन की प्रमुख सूत्र धार थीं। 16 अगस्त 1831 को उनका जन्म लोधी कुल में हुआ था। उन्होने अपने प्राणों की आहुति देश की रक्षा के लिये दी थी। डाॅ. राजेन्द्र राजपूत ने बताया कि लोधी समाज का इतिहास गौरवमयी रहा है। जिसे याद करकर आज संपूर्ण लोधी समाज गौरवान्ति महसूस करता है। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के माध्यम से समाज में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश दिया जायेगा। भूरी सिंह राजपूत ने बताया कि शोभायात्रा में लोधी समाज के वरिष्टजनों व समाजसेवियों को सम्मानित किया जायेगा।

ये रहे मौजूद
प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से वीरेन्द्र राजपूत, गजेन्द्र राजपूत, सतीश राजपूत, गजेन्द्र लोधी, रोशन सिंह लोधी, राकेश लोधी, विनोद प्रधान, नरेश राजपूत, जितेन्द्र राजपूत, गंगासिंह लोधी, नीरज लोधी, बबलू लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।