27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसबी के जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, दो भाइयों की मौत से मचा कोहराम

UP News: यूपी की ताजनगरी आगरा में शहीद भाई का स्मारक बनवा रहे एसएसबी के जवान की छज्जा के मलबे में दबने से मौत हो गई थी। पूरे सैन्‍य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों की आंखें नम हो गईं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Jan 12, 2024

ssb_jawan_funeral_in_agra.jpg

SSB Jawan Funeral in Agra: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा के थाना बाह के बिजौली गांव में उस समय कोहराम मच गया। जब‌ बुधवार को छोटे भाई आईटीबीपी के हवलदार नीरज सिंह की शहादत पर बनवाए जा रहे स्मारक का छज्जा टूटकर एसएसबी के जवान बड़े भाई पर गिर गया। हादसे में एसएसबी के जवान की मौके पर ही मौत हो गई। दो महीने के अंदर दो सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। गुरुवार को एसएसबी के जवान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। इस दौरान ‘भारत माता की जय के साथ ही राजेंद्र सिंह अमर रहे’ के नारों से पूरा श्मशान घाट गूंज उठा।

दरअसल, आगरा के बाह क्षेत्र के गांव बिजौनी निवासी आईटीबीपी के जवान 36 साल के नीरज सिंह 29 नवंबर 2023 को राजस्‍थान के विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोटा में वह शहीद हो गए थे। बुधवार को उनकी स्मृति में परिवार के लोग स्मारक का निर्माण करा रहे थे। इसके लिए एसएसबी में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात नीरज के बड़े भाई राजेंद्र सिंह छुट्टियां लेकर घर आए थे। वह बलरामपुर में हेड कांस्टेबल (जीडी) के पद पर तैनात थे। बुधवार को 38 साल के राजेंद्र सिंह शहीद स्मारक की शटरिंग खुलवा रहे थे। इसी दौरान उनके ऊपर भरभराकर छज्जा गिर गया। इसके मलबे में दबे राजेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राजेंद्र सिंह स्मारक के छज्जे की शटरिंग हटा रहे थे। इसी दौरान गिरे बिजली के खंभे और छज्जे के मलबे में दब गये। परिजन ने उन्हें निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह चार भाइयों केशव सिंह (किसान), शिवप्रकाश (रिटायर्ड सीआरपीएफ व जवान), नीरज सिंह (मृतक जवान) में तीसरे नंबर के थे। बेटे का शव देख मां जसोला देवी, पत्नी रामा सुधबुध खो बैठी। परिवार में कोहराम मच गया। एसएसबी की यूनिट में राजेंद्र स‌िंह की मौत की सूचना से मातम छा गया। डीसीपी सूरज कुमार ने बताया कि रात में ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद देर रात मृतक सैनिक का तिरंगे में लिपटा शव घर पर पहुंचा।

गुरुवार को सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि हुई। अंत्येष्टि के लिए यूनिट की ओर से परिवार को 1.25 लाख रुपये दिए गये। भारत माता के जयकारे और राजेन्द्र सिंह अमर रहे के नारों के बीच सैकड़ो लोगों ने अंतिम विदाई दी। गुरुवार को अपने लाल को अंतिम विदाई देने के लिए लोग उमड़ पड़े। सीओ सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यूनिट की टीम ने मृतक का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया। यूनिट ने भारत माता के जयकारे लगाकर अपने साथी को सलामी दी। मुखाग्नि बेटे अंश ने दी, भीड़ ने भारत माता के जयकारे के साथ सुरेन्द्र सिंह अमर रहे के नारे लगाए।