25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण जाम में फसी एम्बुलेंस देख एसएसपी बबलू कुमार खुद उतरे सड़क पर, कुछ ही मिनटों में खुलवा दिया जाम, देखें वीडियो

एसएसपी बबलू कुमार ने जब भीषण जाम में फसी देखी एम्बुलेंस

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 16, 2019

vlcsnap-2019-12-16-18h56m47s567.png

आगरा। शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर सोमवार शाम वाहनों की लंबी कतार के बीच एम्बुलेंस फस गई। वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए। वहीं राजा मंडी चौराहे पर जाम लग गया। एम्बुलेंस की आवाज गूंज रही थी, लेकिन वाहन इस कदर फसे हुए थे, कि एम्बलेंस को रास्ता नहीं मिल पा रहा था। इसी दौरान एसएसपी बबलू कुमार का काफिला वहां से गुजरा। एसएसपी ने जब भीषण जाम में एम्बुलेंस को फसा देखा, तो वे खुद सड़क पर उतर आए। एसएसपी ने जाम खुलवाया।

ये बोले एसएसपी
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एक से तीन बजे तक जाम रहता है। इसका बड़ा कारण है इस समय स्कूल की छुट्टी होती है। आज औचक निरीक्षण करने के लिए इस मार्ग पर आए थे। तो देखा, कि हालत बेहद गंभीर है। एसएसपी ने बताया कि जाम की इस समस्या से निबटने के लिए स्कूलों की छुट्टी वाले समय में अतरिक्त पुलिसबल के साथ यातायात का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही पत्राचार के माध्यम से नगर निगम से भी ये अपील की जाएगी, कि इस समय में वे अपने वाहन सड़कों पर न निकालें। क्योंकि देखा ये गया, कि इस समय नगर निगम के वाहन कई जगह दिखाई दिए। वाहनों की संख्या बेहद अधिक है।