
यूपी पुलिस का ये थाना किसी कॉरपोरेट ऑफिस से कम दिखाई नहीं दिया।

थाने में चारों ओर साफ सफाई और थाने के कार्यालय को देख एसएसपी अमित पाठक बेहद प्रसन्न नजर आए।

परिसर में बने शौचालय भी काफी साफ हैं।

एसएसपी ने थाना शमसाबाद में नवनिर्मित ऑफिस और जीर्णोद्धार कराए गए थाने का उद्घाटन किया।

थाने में फरियादरियों की सुविधाओं को भी पूरा ख्याल रखा गया है। थाने में आने वाले फरियादियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है।