
पत्थर लगने से टूटा ट्रेन का शीशा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो डालने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। युवा और टीएनजर्स वर्ग में इसका क्रेज अधिक है। ऐसे ही बच्चों ने शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए ट्रेन पर पत्थर बरसा दिए। पत्थरबाजी से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के शीशे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। आरपीएफ ने कई बच्चों को पकड़कर उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें—
राजामंडी और बिल्लोचपुरा के बीच का मामला
पूरा मामला राजामंडी और बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन के बीच का है। जहां कर्नाटका एक्सप्रेस और भोपाल एक्सप्रेस के गुजरने पर कुछ बच्चों द्वारा पथराव कर दिया गया। कुछ बच्चे इसकी मोबाइल में वीडियो में बना रहे थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि जानकारी होते ही वह मौके पर पहुंच गए और पत्थर फेंकने वाले बच्चों की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने 10 बच्चों को पकड़ा जिनमें से 3 बच्चों ने पत्थर फेंकने की बात कबूल की है। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 06249 का सामने और बगल में लगा लुकिंग ग्लास टूट गया। दूसरी ट्रेन 02155 की बोगी बी वन की खिड़की का शीशा टूट गया। इससे ड्राइवर घबरा गए और उन्होंने ऑपरेटिंग कंट्रोल को संदेश भेजा। पकड़े गए बच्चों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
11 Sept 2021 12:38 pm

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
