12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तूफान से प्रभावित किसान न हों परेशान, मुआवजे की सूची में नाम इस तरह कराएं शामिल

11 अप्रैल को आए आंधी एवं बारिश में हुए नुकसान के मुआवजे की अब सूची तैयार की जा रही है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Apr 18, 2018

DM Gaurav Dayal

आगरा। 11 अप्रैल को आए आंधी एवं बारिश में हुए नुकसान के मुआवजे की अब सूची तैयार की जा रही है। इस सूची को ग्राम पंचायत भवन पर लगवाया जाएगा। यदि इस सूची से किसी का नाम रह जाता है, तो उसकी जानकारी देकर, तुरंत अपना नाम सूची में अंकित करायें, ये निर्देश आज जिलाधिकारी गौरव दयाल ने किसान दिवस पर आयोजित बैठक में दिए।

ये भी पढ़ें -

आईपीएल में सट्टा का खेल: अब एसएसपी आगरा ने बड़ी मछलियों को पकड़ने के लिए बनाया ये प्लान

ये बोले जिलाधिकारी
किसान बैठक में जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तहसील में आंधी-पानी से हुए नुकसान के सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारियों से निरीक्षण कराया गया है। कई स्थानों पर उनके द्वारा स्वंय निरीक्षण किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि लेखपालों के माध्यम से उप जिलाधिकारियों द्वारा मुआवजे की जो सूची बनाई गयी है उसे ग्राम पंचायत के भवन पर चिपकवा दी जाए, जिससे यदि कोई व्यक्ति जिसका नुकसान हुआ है। किन्तु सूची में उसका नाम अंकित नहीं है, तो वह अपना नाम अंकित करा सकता है।

ये भी पढ़ें -

किसानों की समस्या का क्यों नहीं हुआ समाधान, अब अधिकारियों को देना होगा जवाब

ये भी रखी समस्या
किसानों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अभी तक सुचारु नहीं होने की भी शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी गौरव दयाल ने एसडीओ बाह से जानकारी प्राप्त की। एसडीओ बाह ने बताया कि क्षेत्र में केवल 07 गांव रह गए हैं, जिनमें दो-तीन दिन में बिजली की आपूर्ति प्रारम्भ कर दी जाएगी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अवधेश कुमार वाजपेयी के साथ विभिन्न तहसीलों से आए किसान एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें -

आईपीएल में सट्टा लगाने वाले हो जाएं सावधान, कभी भी पड़ सकता है छापा, जानिए किस तरह पुलिस कर रही निगरानी