
दयालबाग के अपार्टमेंट में रहने वाला 35 साल का युवक दक्षिण अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है। वह नया साल मनाने के लिए अपने घर लौटा था। 30 दिसंबर को युवक अपनी पत्नी के साथ आगरा लौटा था।
31 दिसबर को ही युवक की तबीयत खराब होने लगी। गले में खराश के साथ, खांसी और बुखार था। पहले दवाई खाकर युवक ने खुद को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन गले में दर्द और खराश कम नहीं हुआ। उसने प्राइवेट लैब में दिखाया तो डॉक्टर ने कोरोना जांच की। जिसमें वह मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद से उसने खुद को होम आइसोलेशन में रख लिया है।
हेल्थ डिपार्टमेंट हुआ एक्टिव
इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई है। रैपिड रेस्पान्स टीम युवक के घर भेजी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम दयालबाग अपार्टमेंट में पहुंची। यहां कोरोना संक्रमित युवक फ्लैट में अकेला रह रहा था। उसने टीम को बताया कि माता-पिता दूसरे फ्लैट में रहते हैं। पत्नी अपने मायके में है। टीम ने चेकअप करने के साथ ही सैंपल लिए और दवा दी।
10 दिन में कोरोना का तीसरा केस
आगरा में 10 दिन में कोरोना का तीसरा केस मिला है। तीनों ही बाहर से आगरा आए थे। इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। सबसे पहले 24 दिसंबर को चीन से लौटे मारुति एस्टेट क्षेत्र के रहने वाले युवक में कोरोना की पुष्टि हुई।
इसके बाद 28 दिसंबर को ताजमहल घूमकर गए अर्जेंटीना के पर्यटक की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब 3 जनवरी 2023 को अमेरिका से लौटे दयालबाग निवासी न्यूरोसाइंटिस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।
Updated on:
04 Jan 2023 09:22 am
Published on:
04 Jan 2023 09:21 am

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
