30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब-इंस्पेक्टर ने जज को ही बना दिया चोरी के मामले का ‘आरोपी’, पहुंच गया उनके घर

UP News: यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर का कारनामा! चोर की जगह महिला जज का नाम लिखा, फिर उनके घर भी पहुंच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

Apr 14, 2025

UP News, UP Police, UP Police Mix UP News, UP Police Funny News, UP Police Inspector News, CJM Nagma Khan, सीजेएम नगमा खान, यूपी पुलिस, यूपी पुलिस दारोगा, यूपी की खबरें, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी। उसने चोरी के मामले के आरोपी की जगह एक महिला जज का नाम लिख दिया और कार्रवाई के लिए उनके घर तक पहुंच गया।

कोर्ट में फाइल पेश हुई तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत पेशी का आदेश जारी किया था। यह प्रक्रिया तब अपनाई जाती है, जब आरोपी फरार हो। सब-इंस्पेक्टर बनवारीलाल को आदेश की पालना करनी थी। उसने गलती से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नगमा खान का नाम ही आरोपी के तौर पर लिख दिया, जिन्होंने आदेश जारी किया था। बनवारीलाल आदेश को गैर-जमानती वारंट समझ बैठा और जज नगमा खान को तलाशने निकल पड़ा। कोर्ट में मामले की फाइल पेश हुई तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। कोर्ट ने इसे गंभीर चूक बताते हुए आगरा रेंज के आइजी को संबंधित अफसर के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।

अगली कार्रवाई करें...

सब-इंस्पेक्टर ने बाकायदा रिपोर्ट में लिखा, ‘आरोपी नगमा खान उनके घर पर नहीं मिलीं। कृपया अगली कार्रवाई करें।’ कोर्ट ने इस लापरवाही पर टिप्पणी की, ‘जिस अफसर को आदेश की तामील करनी थी, उसे न तो प्रक्रिया की समझ है, न ही यह पता है कि आदेश किसके खिलाफ है।

यह भी पढ़ें: भूमि विवाद में युवक बना हैवान…पिता और भाई पर बरसाई गोलियां, दोनों की दर्दनाक मौत

आदेश पढ़ने तक की जहमत नहीं उठाई

कोर्ट ने कहा, अगर ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो ये किसी के भी मौलिक अधिकारों को कुचल सकते हैं। बिना समझे-बूझे कोर्ट के आदेश को गैर-जमानती वारंट समझना और मजिस्ट्रेट का नाम उसमें डाल देना बताता है कि अफसर ने आदेश पढऩे तक की जहमत नहीं उठाई।