
पुलिस हिरासत में चोरों का गैंग
आगरा के थाना ताजगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र में हुई 17 वारदातों में शामिल 6 चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
नवंबर से पुलिस कर रही थी तलाश
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया की बीती 5 नंबर को थाना ताजगंज पुलिस को शिकायत मिली थी की थाना क्षेत्र का एक परिवार वैष्णो देवी घूमने गया था और उसके घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर गहने और 1 लाख नकदी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को ढूंढने का प्रयास कर रही थी। पुलिस रिकार्ड से पता चला की इसी तरीके से एक वर्ष में कई चोरी की वारदातें क्षेत्र में हुई हैं। पुलिस को शक हुआ की कोई गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना
थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया की बीती रात चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी की एनआरआई सिटी कालोनी में खंडहर में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं और किसी वारदात को अंजाम देने के प्रयास में हैं। पुलिस ने दबिश देकर मौके से छः बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय बदमाश चोरी के माल का हिस्सा - बांट कर रहे थे। आरोपियों के पास से 20 सोने के गहने और 1 लाख 33 हजार 5 सौ रुपए बरामद हुए हैं।
सरगना हेमंत बताता था चोरी का प्वाइंट
थाना प्रभारी ने बताया की चोरों का सरगना हेमंत पुत्र स्व गोपीचंद गांव रजरई ताजगंज है। वही रेकी कर साथियों को सूने मकान की जानकारी देता था। चोरी के बाद माल को खंडहर में छिपा देते थे और बाद में हिस्सा - बांट कर लेते थे। पकड़े गए अन्य आरोपियों के नाम छुट्टन सिंह,गुड्डू, दिलीप,पवन उर्फ भोला सभी निवासी रजरई गांव और रिंकू उर्फ गोला निवासी कोलक्खा ताजगंज प्रकाश में आए हैं।
शनिवार को मंत्री के आवास पर किया था आरोपी के परिजनों ने प्रदर्शन
चोरी की इस घटना के खुलासे में पुलिस की थ्योरी पर थोड़ा झोल भी सामने आया है। जिन बदमाशों को पुलिस बीती रात गिरफ्तार करने की बात कह रही है। उनमें से एक बदमाश छुट्टन सिंह निवासी रजरई गांव की पत्नी और मोहल्ले की महिलाओं ने शनिवार दोपहर यूपी सरकार की मंत्री और क्षेत्रीय विधायक बेबी रानी मौर्या के आवास पर धरना दिया था और पति को दो दिन पहले घर से ले जाने , घर में तोड़फोड़ और गहने ले जाने का आरोप लगाया था।
इन वारदातों का किया खुलासा
1. हम सभी ने मिलकर पिछले साल अक्टूबर के अंत में केशव धाम कालोनी में बंद पड़े एक मकान में चोरी की थी जहाँ से हम लोगों ने सोने व चाँदी के आभूषण तथा नगद रुपये चोरी किये थे, वहाँ पर हम लोगों को काफी माल मिला था। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 864/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
2. पिछले साल नवम्बर के मध्य में हम सभी ने मिलकर त्रिलोकीनाथ रक्षा विहार कालोनी नगला कली में एक बन्द मकान में चोरी की थी जहाँ से सोने के आभूषण व नगद रुपये मिले थे। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 928/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
3. पिछले साल नवम्बर के अंत में हम सभी ने मिलकर मारुति सिटी कालोनी में एक आलीशान घर में चोरी की थी जहाँ से हम लोगो को बहुत ज्यादा मात्रा में सोने व चाँदी के आभूषण व नगद रुपये मिले थे। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 944/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
4. पिछले साल नवम्बर के अंत में ही श्यामो गाँव में रात में हम सभी ने मिलकर एक बन्द मकान में चोरी की थी। जहाँ से हम लोगों ने सोने व चाँदी के आभूषण व नगद रुपये चुराये थे। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 945/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
5. नवम्बर के अंत में ही हम लोगो ने शांति रेजिडेन्सी कौलक्खा में एक बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। जिसमें से हम लोगों ने सोने व चाँदी के आभूषण व थोडा सा नगद रुपया चुराया था। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 946/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
6. पिछले साल दिसम्बर के शुरुआत में सेमरी ताल गणेश बिहार कालोनी में बन्द मकान में चोरी की थी। जहाँ से हम लोगो ने सोने व चाँदी के आभूषण व नगद रुपये चुराये थे। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 970/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।
7. पिछले साल दिसम्बर महीने के शुरुआत में ही हम लोगों ने खुशहाल गार्डन कालोनी के एक बन्द मकान में चोरी की थी जिसमे सोने चाँदी के आभूषण व नगद रुपये चुराये थे। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 977/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
8. पिछले साल दिसम्बर के मध्य में हम सभी ने मिलकर ग्राम दिगनेर में बन्द मकान में चोरी की थी। जहाँ से हम लोगों ने सोने व चाँदी के आभूषण चुराये थे। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 995/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
9. दिसम्बर के मध्य में हम सभी ने मिलकर देवरी रोड पर मनीष शर्मा कॉलेज के पास एक बन्द मकान में चोरी की थी। जहाँ से भी हम लोगों ने सोने के आभूषण व नगद रुपये चुराये थे।
10. इस साल जनवरी महीने के मध्य में हम सभी ने मिलकर पुष्पांजलि होम्स कालोनी नगला कली में एक बन्द मकान में चोरी की थी। जहाँ से हमने सोने के आभूषण व नगद रुपये चुराये थे। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 036/ 2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
11. जनवरी के मध्य में हम सभी ने मिलकर साई आँगन कालोनी नगला कली में एक बन्द मकान में चोरी की थी। जहाँ से सोने के आभूषण व नगद रुपये चुराये थे।
12. जनवरी के अंत में ओमश्री ग्रीन होम्स कालोनी नगला कली में एक बन्द मकान में चोरी की थी। जहाँ से हमने काफी सोने व चाँदी के आभूषण व नगद रुपये चुराये थे। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 071/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
13. फरवरी के मध्य में राधा कुँज कालोनी के एक बन्द मकान में चोरी की थी। जहाँ से सोने व चाँदी के ज्वैलरी व कुछ साड़ी व नगद कुछ रुपये भी हम लोगों ने चुराये थे। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 136/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
14. फरवरी महीने के अंत में हम सभी ने मिलकर पुष्पांजलि किंग स्ट्रीट कालोनी में चोरी की थी। जहाँ से हम लोगो ने काफी सोने, चाँदी की ज्वैलरी व नगद रुपये चुराये थे। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 166/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
15. फरवरी के अंत में हम सभी ने ऑल सेन्ट स्कूल के सामने शांति धाम कालोनी में चोरी की थी। जहाँ से हम लोगों ने सोने व चाँदी के आभूषण व नगद रुपये चुराये थे। इस सम्बन्ध में थाना ताजगंज पर मु0अ0सं0 176/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
16. इसी महीने में हम सभी ने मिलकर पुष्पाजलि क्लाउड वैली कालोनी के एक बंद मकान में चोरी की थी। जहाँ से सोने व चाँदी की ज्वैलरी व नगदी चोरी की थी।जहाँ से सोने व चाँदी की ज्वैलरी व नगदी चोरी की थी।
17. अभी कुछ दिन पहले ही हम सभी ने मिलकर गायत्री उपवन कालोनी में चोरी की थी। जहाँ से सोने व चाँदी के आभूषण व नगद रुपये चुराये थे।
Published on:
26 Mar 2023 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
