25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: मात्र 19 सेकेंड में हुआ था खुनी खेल, प्रदर्शनकारियों ने जाम किया आगरा हाइवे

सुखदेव सिंह काफी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े हैं। करणी सेना सगठन में विवाद होने की वजह से उन्होंने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से एक संगठन बनाया था, जिसके वो अध्यक्ष हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Sanjana Singh

Dec 06, 2023

sukhdev_singh_murder.jpg

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को उनके घर में तीन हथियारबंद व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके खिलाफ, आज पूरे राजस्थान में करणी सेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया है, और वे वाहनों को शहर के अंदर जाने नहीं दे रहे हैं।

घटना का CCTV फुटेज आया सामने
दरअसल, 5 दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े तीन हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी। मात्र 19 सैकेंड में हुई इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इस हत्या के बाद से जयपुर में बवाल मच गया है। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें फांसी पर चढ़ाने की मांग की है। हत्याकांड के संदर्भ में मुख्य सचिव ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें: सरकार ने जारी किया 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट

राजपूत समाज ने दी चेतावनी
इसके साथ ही, पुलिस पूरी तरह से सतर्क मोड में है, और दो शूटर्स को पकड़ा गया है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई के साथी रोहित गोदारा पर हत्या की साजिश का आरोप है। राजपूत समाज ने चेतावनी दी है कि अगर हत्यारों को फौरन गिरफ्तार नहीं किया गया, तो एक बड़ा प्रदर्शन हो सकता है।