scriptसूरत के अरबपति बिजनेसमैन का पिता वृद्धाश्रम में, अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर पढ़िये दर्दभरी रियल स्टोरी | Surat's billionaire businessman's father in old age home | Patrika News
आगरा

सूरत के अरबपति बिजनेसमैन का पिता वृद्धाश्रम में, अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर पढ़िये दर्दभरी रियल स्टोरी

पुत्र चलता है बीएमडब्लू में और पिता के लिए नहीं थी घर में दो वक्त की रोटी।

आगराOct 01, 2018 / 12:05 pm

धीरेंद्र यादव

Surat's billionaire

Surat’s billionaire

आगरा। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे जानकार आप चौंक जायेंगे। जिस पिता ने पुत्र को पढ़ा लिखाकर इस काबिल बना दिया, कि आज पुत्र अरबपति है। दुनिया की सबसे महंगी ब्रांड बीएमडब्लू की कार मेंं चलता है, लेकिन पिता के लिए दो वक्त की रोटी नहीं है। इतनी ही नहीं सूरत में बनी शानदार कोठी का एक कमरा भी इस बदनसीब पिता को नसीब नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें – Apple Company मैनेजर की मौत के बाद यूपी पुलिस के सिपाहियों के पक्ष में छिड़ गया बड़ा अभियान, उड़ जायेंगे योगी सरकार के होश…

ये है पूरी कहानी
60 वर्षीय राजेश कुमार महेन्द्रु ने बताया कि वे मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं। 19 वर्ष पहले आगरा छोड़कर चले गये थे। वहीं पर जाकर रहने लगे। सूरत में ही पत्नी और बच्चों के लिए एक छोटा सा मकान लिया और वहां कपड़े का व्यापार बहुत ही छोटे स्तर से शुरू किया। दिन रात मेहनत कर सूरत में बिजनेस सेट कर लिया। बच्चों को पढ़ा लिखाकर बड़ा किया। बेटियों की शादी कर दी, वहीं पूरा व्यापार पुत्र को सौंप दिया। सोचा कि अब बुढ़ापा आराम से काटेंगे, लेकिन शायद नसीब में कुछ और ही था।
घर से निकाल दिया
राजेश कुमार महेन्द्रु ने बताया कि पत्नी से रिश्ते बहुत अच्छे रिश्ते नहीं रहे। इसके कारण बेटा भी बहक गया। आज बेटा सूरत में जरी और एम्बरोड़ी की फैक्टरी चलाता है। करीब 82 मशीन उसकी फैक्टरी में हैं। महीने का कम से कम 80 से 82 लाख रुपये कमाता है। बीएमडब्लू कार में चलता है एक स्विफ्ट कार भी घर में है, लेकिन उसके लिए दो वक्त की रोटी नहीं हैं। राजेश कुमार महेन्द्रु ने बताया कि आज वो अपने बेटे को फोन करते हैं, तो वो वह फोन नहीं उठाता है। राजेश कुमार महेन्द्रु को जब बेटे ने घर से निकाला, तो वे आगरा आ गये। यहां पर रामलाल वृद्धाआश्रम में आकर रहने लगे हैं।

Home / Agra / सूरत के अरबपति बिजनेसमैन का पिता वृद्धाश्रम में, अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर पढ़िये दर्दभरी रियल स्टोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो