8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम बनी जन आंदोलन

नगर निगम के मौजूदा सदन के दो वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को ताजनगरी आगरा में स्वच्छता जन जागरण रैली निकाली गई।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 12, 2019

vlcsnap-2019-12-12-16h49m37s279.png

आगरा। नगर निगम के मौजूदा सदन के दो वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को ताजनगरी आगरा में स्वच्छता जन जागरण रैली निकाली गई। इस रैली को आगरा कॉलेज मैदान से हरी झंडी दिखाकर भाजपा ब्रज संगठन मंत्री भवानी सिंह, महापौर नवीन जैन ने रवाना किया। रैली का समापन नगर निगम परिसर में हुआ, जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मानते थे, कि देश की समस्या का समाधान देश के लोग आगे की ओर कदम बढ़ायें। दो अक्टूबर 2014 को पीएम मोदी ने स्वच्छता अपने हाथ से शुरू की और आज पीएम मोदी के कारण पूरे देश के अंदर स्वच्छता एक जन आंदोलन बन चुका है। स्वच्छ भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के न्यूयॉर्क में 'ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड' से नवाजा गया। ये पुरस्कार उन्हें बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से दिया गया है। यानि अपना देश दुनिया में भी स्वच्छता के रूप में पहचाना जाता है।