23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बंद के हिंसात्मक आंदोलन पर स्वामी प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान, इन्हें बताया जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के श्रम, सेवायोजना एवं समन्वय विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य 3 अप्रैल 2018 को रात 8ः30 बजे सर्किट हाउस आगरा पहुंचे।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Apr 04, 2018

Swami prasad maurya

Swami prasad maurya

आगरा। 2 अप्रैल को एससी एसटी एक्ट में परिवर्तन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत बंद किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंसात्मक आंदोलन किया। आज आगरा आए उत्तर प्रदेश के श्रम, सेवायोजना एवं समन्वय विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन की आग को भड़काने में बसपा और सपा का हाथ है।

ये था कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के श्रम, सेवायोजना एवं समन्वय विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य 3 अप्रैल 2018 को रात 8ः30 बजे सर्किट हाउस आगरा पहुंचे। 04 अप्रैल 2018 को प्रातः 08 बजे एमएम फार्म हाउस राजपुरी चुंगी शमसाबाद रोड़ आगरा में लेबर अड्डे पर श्रमिकों का पंजीयन एवं पंजीकृत श्रमिकों के हित लाभ वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के लिए भरपूर कार्य कर रही है और आने वाले दिनों में यह कार्य सबके सामने दिखने वाले हैं।


आंदोलन पर ये बाले मंत्री
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि दलित समाज के द्वारा किए गए हिंसात्मक आंदोलन पर कहा कि दलित समाज को हिंसात्मक आंदोलन के लिए उकसाने के लिए बसपा जिम्मेदार है। इसके अलावा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी हिंसात्मक आंदोलन के लिए पूरा सहयोग किया है। मौर्या का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी ने अपने कार्यकाल में एससी-एसटी मामले में इसी तरीके से कार्य किया था, मगर सर्वोच्च न्यायालय ने इस नीति को पूरे देश में लागू कर दिया, जिसको लेकर बसपा बौखलाई हुई है। यही वजह है कि दलितों को हिंसात्मक आंदोलन के लिए बसपा के नेताओं ने उकसाया है।


नहीं बचेंगे ये नेता
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना है कि जो नेता हिंसात्मक आंदोलन के पीछे से सपोर्ट करने वाले हैं। उनके खिलाफ मुकदमे लिखे जा रहे हैं। साथ ही साथ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसे महागठबंधन के लोग जब देश को जलाने का काम कर रहे हो तो यह महागठबंधन उन्हें मुबारक हो।