15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला युवक? लखनऊ में ‘वकील’ ने भी फेंका था जूता

UP News: यूपी की ताजनगरी में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले युवक की पहचान हो गई है। हालांकि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले लखनऊ में भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका जा चुका है। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

May 04, 2024

Swami Prasad Maurya Latest Update Lok Sabha Election 2024 UP Agra Lucknow News

Swami Prasad Maurya Latest Update: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले यूपी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। बीते दिनों ने उन्हें हाईकोर्ट से झटका मिला था। इसके बाद लखनऊ में वकील के वेश में पहुंचे युवक ने उनके ऊपर जूता फेंका था। अब शुक्रवार को आगरा में एक बार फिर उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। दरअसल, शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में माता सती मंदिर पर पार्टी प्रत्याशी होमत सिंह निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान सामने की दर्शक दीर्घा में बैठे युवक ने तेजी से बैरिकेड पार की और अपने दाएं पैर का जूता निकालकर उनके ऊपर फेंक दिया।

गनीमत रही कि जूता स्वामी प्रसाद को न लग कर माइक में लगा। इसके बाद उसने दूसरे पैर का भी जूता उतारकर उनके ऊपर फेंकते हुए जेब से काला झंडा निकालकर उन्हें दिखाते हुए भागने लगा। युवक ने इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर पीट दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान हिन्दू महासभा के पदाधिकारी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ेंः वाराणसी में मोदी को चुनौती देने वाले श्याम रंगीला के पास नामांकन के पैसे नहीं, क्राउड फंडिंग से लड़ेंगे चुनाव

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने खुद को एक संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बताते हुए अपना नाम कुंवर अजय तोमर बताया। बकौल कुंवर अजय तोमर "कुछ देर पहले हमारे महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका है। यह बड़े ही हर्ष का विषय है। सनातन धर्म को ढोंगी कहने वाले, ब्राह्मणों का राक्षस कहने वालों का यही हश्र होगा। आगरा की धरती पर ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह जहां भी जाएंगे, यही किया जाएगा।"