आगरा। द आगरा ताज कार रैली का आयोजन पांचवीं बार होने जा रहा है। इस बार ये रैली 13 से 15 अप्रैल तक चलेगी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि इस बार स्थानीय और राष्ट्रीय स्टार के प्रतिभागियों का काफी रूझान देखने को मिला है और अभी तक 25 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं एसएसपी आगरा अमित पाठक ने बताया कि यह रैली टीएसडी (टाइम-स्पीड-डिस्टेन्स) फाॅर्मेट में होगी। प्रतिभागियों को करीबन 350 से 400 किमी गाड़ी चलानी होगी। प्रतिभागियों को कई श्रेणियों में बांटा गया है, जैसे-लेडीज़ टीम, मिक्स्ड कपल्स, प्रोफेशनल्स, अमेच्योर, आगरा आदि। प्रत्येक श्रेणी में अलग-अलग विजेता होंगे। इसमें गाड़ियां तेज स्पीड से न चलाते हुए, बल्कि नियंत्रित गति में गाड़ी से निश्चित जगह पर पहुंचना होगा।