5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में ‘ताज कार्निवल’ को होगा आयोजन, हॉट एयर बैलून का भी ले सकेंगे मजा

ताजनगरी आगरा में 7 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ताज कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। शिल्पग्राम में आयोजित ताज कार्निवल कराने का उद्देश्य आगरा में नाइट कल्चर को बढ़ावा देना है। इसमें प्रवेश निशुल्क रहेगा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Anand Shukla

Oct 15, 2023

Taj Carnival festival  will be organized in Agra from October 17 to November 10

'ताज कार्निवल' के बारे में जानकारी देती हुई आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी।

उत्तर प्रदेश के आगरा में 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक शिल्पग्राम में 'ताज कार्निवल' का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य आगरा में नाइट कल्चर को बढ़ावा देना है। ताज कार्निवल' में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा। शुक्रवार को आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह शहर के इवेंट कैलेंडर में एक नया अध्याय है।

रितु माहेश्वरी ने कहा, ''ताज कार्निवल में भाग लेने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों को प्रसन्न करने के लिए शिल्पग्राम 59 खाद्य स्टालों के साथ आयोजन स्थल के रूप में काम करेगा। इसमें ब्रज, राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती और दक्षिण भारतीय व्यंजन शामिल होंगे।”

यह भी पढ़ें: Indian Railways: लंबी लाइनों का झंझट खत्म, मोबाइल एप से बुक करें जनरल टिकट

हॉट एयर बैलून तमाशा बनेगा आकर्षण केंद्र
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हॉट एयर बैलून तमाशा होगा। जो 17 अक्टूबर को शुरू होगा और रोजाना सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा। ये तमाशा पांच दिनों तक चलेगा। माहेश्वरी ने इस बात पर जोर दिया कि इसका उद्देश्य आगरा में पर्यटकों के लिए ठहरने की अवधि को बढ़ाना और समग्र पर्यटन को बढ़ावा देना है।

जोनल पार्क में डांडिया नृत्य होगी प्रस्तुति
ताज कार्निवल में मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की नक्काशी, स्थानीय हस्तशिल्प और संगीत, लोक नृत्य और अन्य आकर्षक कार्यक्रमों से समृद्ध सांस्कृतिक आयाम भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस साल, जिसे अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मान्यता प्राप्त है, कार्निवल में बाजरा उत्पादों की एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। उत्सव में जोनल पार्क में डांडिया नृत्य प्रस्तुति शामिल होगी।

'ताज महोत्सव' के लिए प्रसिद्ध है आगरा
फरवरी में आयोजित होने वाले अपने दस दिवसीय 'ताज महोत्सव', कला, शिल्प और संस्कृति के उत्सव के लिए पहले से ही आगरा प्रसिद्ध है। फरवरी में प्रसिद्ध ताज महोत्सव के अलावा, शहर अक्टूबर में 'शरदोत्सव' की मेजबानी करता था, जो पर्यटन सीजन की शुरुआत का प्रतीक था, जो हर साल मार्च तक चलता है। इस अक्टूबर उत्सव के पुनरुद्धार का स्थानीय पर्यटन उद्योग ने दिल से स्वागत किया है।

यह भी पढ़ें: 20 सुरक्षाकर्मियों समेत 24 को 10 साल की सजा, माओवादियों को किया था हथियार सप्लाई