आगरा। कपड़े पर लगाई गई जीएसटी की मार ताजमहोत्सव में देखने को मिल रही है। आगरा के शिल्पग्राम में लगे ताजमहोत्सव में मध्यप्रदेश से साड़ियों के कारोबारी की स्टॉल पिछले 18 तारीख से ग्राहक का इंतजार कर रही है। ताज महोत्सव में हजारों रुपये खर्च कर मध्यप्रदेश से आगरा आए कपड़ा कारोबारी ओम ने बताया कि कॉटन सिल्क, चंदेरी साड़ी का काम पिछले कई साल से करते हैं। चालीस वर्षों से उनका परिवार ये काम करता चला आ रहा है। पिछले कई सालों से ताज महोत्सव में स्टॉल लगा रहे हैं। इस बार भी हजारों रुपये की साड़ियां लेकर आगरा के ताजमहोत्सव में आए हैं। लेकिन, यहां इस बार खरीदार नहीं आ रहे हैं। कुछ जीएसटी की मार भी इस बार कपड़े पर देखने को मिल रही है। वहीं कुछ आयोजनकर्ताओं की अनदेखी से भी दुकानदार परेशान हैं। आयोजनकर्ता इस बार दर्शकों और खरीदारों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब नहीं हुए हैं।