आगरा। शिल्प , कला, संस्कृति और व्यंजन के महोत्सव ताज महोत्सव 2018 में सिर्फ शिल्पकला ही नहीं है, बल्कि फन अनलिमिटेड भी है। रात्रि में झूले वालों को चैन नहीं है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक झूला झूलते हुए नजर आते हैं। ताजमहल के आंगन शिल्पग्राम में चल रहे ताज महोत्सव में झूला झूलने के लिए महिलाओं और बच्चों में मानो होड़ सी लग जाती है। झिलमिलाती लाइट देखते ही बनती है। शाहगंज निवासी राघवेन्द्र कुमार ने बताया कि झूला झूलने का आनंद ही कुछ और है। हम आपको इस वीडियो में दिखा रहे हैं ताज महोत्सव का झूला स्थल।