21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्डी बमकांड की जानिए कहानी, अंग्रेज कलक्टर पर फेंका था बम, चली गई थी आंखों की रोशनी

क्रांतिवीर करुणेश के इस धमाके से हिल गई थी ब्रिटिश गवर्नमेंट।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Feb 25, 2018

Hardy bomb kand

Hardy bomb kand

आगरा। अचानक मंच पर धमाकों की आवाज, हर ओर अफरा - तफरी और ' अरे कलेक्टर साहब गिर पड़े के डरे डरे स्वर। जैसे ही मंच पर फैले धुँए के बीच ये स्वर गूंजे सूरसदन सभागार में उपस्थित दर्शकों की सांसें एक पल को रुक सी गईं। मौका था आगरा के स्वतंत्रता सेनानी 'करुणेश' जी द्वारा आगरा के तत्कालीन कलेक्टर हार्डी को बम से उड़ाने के एक दृश्य का। वहां भारी संख्या में उपस्थित देशप्रेमी दर्शकों ने तिरंगा लहरा कर जब भारत माता की जय, वंदे मातरम का जयघोष किया तो राष्ट्रभक्ति की धारा बहने लगी।

ब्रिटिश गवर्नमेंट को हिलाने वाली है कहानी
हार्डी बम कांड ने तत्कालीन ब्रिटिश गवर्नमेंट को हिला दिया था। इसकी गूंज इंग्लैड तक पहुंची। बर्लिन रेडियो पर भी इसका प्रसारण हुआ। करुणेश जी ने इन आंदोलनों के लिए अपनी नेत्र ज्योति भी लगभग खो दी। जेल अत्याचार और अनगिनत कष्ट को हंसते हंसते झेलने वाले आगरा के क्रांतिवीर पर ही केंद्रित था यह नाटक , "क्रांतिवीर करुणेश "।

यहां हुआ मंचन
ताज महोत्सव 2018 के अंतर्गत 24 फरवरी 2018 को सूरसदन सभागार में फ़िल्म थियेटर क्रिएशन ग्रुप द्वारा " क्रांतिवीर करुणेश " का प्रभावशाली मंचन किया गया।
आगरा के क्रांतिकारी इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठ ऐतिहासिक क्रांतिकारी घटना ' हार्डी बम कांड ' के नायक रोशन लाल गुप्त करुणेश की के जीवन पर आधारित इस नाटक के लेखक सुशील सरित है । निर्देशन वरिष्ठ रंग - कर्मी उमा शंकर मिश्र ने किया।आगरा के किसी क्रांतिकारी व्यक्तित्व पर आगरा के नाट्य इतिहास में यह प्रथम प्रस्तुति थी।

नाटक के सूत्रधार
नाटक में सूत्रधार की भूमिका रुचि कौर एवं सोमा जैन ने निर्वाह की। करुणेश जी की प्रभावशाली भूमिका में थे तुषार चौधरी। निदेशक उमा शंकर ने स्वयं कलेक्टर हार्डी की भूमिका निभाई । अन्य भूमिकाओं में थे वासुदेव - एसके जैन, राम प्रसाद - विवेक चौधरी, प्रेमलता - प्रियंका एवं कीर्ति, ताराचंद - अनिल जैन, कन्हैया लाल - शिवम अग्रवाल, अर्दली - राहुल बघेल एवं हवलदार - दीपेश पारस । प्रकाश प्रमाण दिया - मिलिंद नान्देड़कर एवं रति लाल ने, ध्वनि प्रभाव अभिषेक जैन ने, मंच व्यवस्था संभाली - शिवम, दीपेश, प्रियंका एवं राहुल ने ।

इन्होंने किया उद्घाटन
नाटक का उद्मघाटन हंत योगेश पुरी, सन्त अरविंद महाराज, गांधीवादी कृष्णचन्द सहाय, विधायक जगन प्रसाद गर्ग व स्वाधीनता सेनानी सरोज गौरिहार ने किया। मेयर नवीन जैन ने कलाकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर ब्रजेश चंद्रा, प्रतिभा जिंदल, नरेंद्र तनेजा, सुधीर धाकरे, वत्सला प्रभाकर, डॉ. सुधीर धाकरे, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष, अनिल शुक्ला, ताराचन्द मित्तलय, डॉ. जेएन टण्डन, वाजिद निसार, अश्वनी जैन आदि मौजूद रहे।