यमुना आरती के साथ ही ताज रंग महोत्सव का आगाज हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिन्हा एवं ध्रुव वर्मा ने किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने एवं मीडिया प्रभारी का दायित्व निभाया हरी सिंह गहलौत ने। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में भारतभूषण गप्पी, गोपाल गुरु, सर्वेश अग्निहोत्री, लालाराम तैनगुरिया, नाट्य गुरु अशोक मानव, राखी मानव, समीर सिंघल, सचिन बघेल, वत्सला प्रभाकर एवं ताजरंग महोत्सव के आयोजक नीलम पाल, रितु गोयल, नीरजा शर्मा, रचना कपूर, डॉ. मुकेश बघेल, डॉ. रश्मि पाल, ममता पचौरी, कुमुद पांडे, हेमा चौहान, अजय अवस्थी, चेतना परिहार, मेघा शर्मा, अंजलि स्वरुप, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अमित कौरा, राजदीप ग्रोवर, आदित्य, रोहित कत्याल, राजेश्वरी, संजना यादव आदि ।