12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रावण मास के आखिरी सोमवार को ताजमहल पर भगवाधारियों ने कर दिया बड़ा काम और फिर….

ताजमहल के पीछे बजा शंख और उतारी गई आरती।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 20, 2018

आगरा। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को भगवाधारी ताजमहल के पीछे यमुना के तट पर पहुंचे। यहां पर घंटा और शंख निकाला गया। घंटा बजने के साथ जैसे ही शंख बजना शुरू हुआ, तो लोगों की भीड़ यमुना किनारा मार्ग पर लग गई। आखिर हो क्या रहा था, माजरा किसी को समझ नहीं आया, बाद में पता चला कि ताजमहल की आरती की जा रही है और आरती उतारने वाले लोग शिव सैनिक थे। शिव सैनिकों ने भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए कहा कि ये ताजमहल नहीं तेजोमहालय है।

ये भी पढ़ें - रक्षाबंधन पर बहनों को देना है खास उपहार, तो ये खबर आपके लिए है...

यहां एकत्र हुए शिव सैनिक
सावन के अंतिम सोमवार को शिव सैनिक अलग अलग टुकड़ियों में यमुना की तलहटी ताज कॉरीडोर पर एकत्र हुए। गले में भगवा, हाथों में झंडे लिये हुए पूरा वातावरण भगवामय कर दिया। शिव सैनिकों ने घंटे घड़ियाल व शंख बजाकर तेजोमहालय की आरती उतारी। इसके बाद जय भवानी, जय शिवाजी, शिव सेना जिंदाबाद, ताज नहीं शिव मंदिर, तेजोमहालय को मुक्त करो आदि के नारे लगाये गये।

ये भी पढ़ें - अटल बिहारी वाजपेयी के लिए राजा ने किया सबसे बड़ा दान, जानकर रह जायेंगे हैरान

ये बोले जिला प्रमुख
शिव सेना जिला प्रमुख वीनू लवानियां ने कहा कि ताजमहल शिव मंदिर है और हिन्दुओं की आस्था का प्रमुख प्रतीक है। अगर श्रावण मास में तेजोमहालय की आरती भारत देश में रहकर नहीं उतारेंगे, तो क्या पाकिस्तन या किसी अन्य जगह जाकर उतारेंगे। इस अवसर पर चुन्ना पाण्डेय, शिव कुमार, रश्मि वर्मा, शिवानी वर्मा, माणी, प्रीति अग्रवाल, मधु गुप्ता, नेम सिंह, कृष्ण कुमार दुबे, अवधेश त्रिपाठी, दीपू प्रजापति, संजू यादव, राकेश सचदेवा, सीताराम वर्मा, राकेश जाटव, जयप्रकाश मिश्रा, महेश कुशवाह, अरुण माहौर, अजय, उमेश, शानू, सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - International day of peace ये हैं शांति दूत बंटी ग्रोवर, पुलिस जो न कर पाये, वो कर दिखाते हैं ये...