28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदा होकर ससुराल जा रही दुल्हन ने ट्रेन में खिलाया ससुरालियों को नमकीन में जहर, शादी के सभी गहने लेकर फरार

बनारस से जयपुर विदा होकर जा रही दुल्हन ने मरुधर एक्सप्रेस में ससुरालियों को नमकीन में जहर देकर फरार हो गई। आगरा में सभी का इलाज किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Feb 07, 2023

dulhan_farar.jpg

आगरा रेलवे मंडल में मरुधर एक्सप्रेस के अंदर जयपुर के एक परिवार के साथ जहरखुरानी का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि पूरे परिवार को नशे की गोली खिलाने वाला कोई और नहीं बल्कि शादी के बाद विदा होकर ससुराल जा रही नई नवेली दुल्हन थी। दुल्हन द्वारा बेहोशी की हालत में ही परिवार के सभी लोगों को रामफल का नगला गांव में रेलवे ट्रैक के किनारे उतार दिया गया था। इसके बाद दुल्हन दूसरे स्टॉप पर उतरकर फ़रार हो गयी।

जानकारी के मुताबिक जयपुर के एक व्यापारी परिवार ने अपने बेटे की शादी बनारस की लड़की से की थी। शादी के बाद सोमवार को वो बहु को विदा कर के मरुधर एक्सप्रेस से जयपुर वापस आ रहे थे। पीड़ित परिवार के मुताबिक ट्रेन के अंदर बहु ने उन सबको नमकीन खिलाई और उसके बाद वो लोग बेसुध होने लगे। नगला रामफल के पास जब ट्रेन रुकी तो बेहोशी की हालत में उसने सबको ट्रेन से उतार दिया और अगले स्टेशन पर खुद भी उतर कर फरार हो गई। दुल्हन के पास शादी के सारे गहने भी थे, जो वो साथ ले गई।
सुबह ग्रामीणों ने जब लोगों को बेहोश देखा तो इसकी सूचना रेलवे को दी। रेल कर्मियों को जब इस घटनाक्रम की जानकारी हुई तो उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद सभी यात्रियों को आगरा फोर्ट स्टेशन तक पहुंचाया गया।इसके बाद आरपीएफ ने उन्हें उनके रिश्तेदारों की मदद से निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

साथ में था संदिग्ध युवक

एसपी जीआरपी मुश्ताक अहमद ने बताया की राजस्थान के अजमेर निवासी पीड़ित शांतिलाल जैन अपने भाई कन्हैया जैन , गुड्डी जैन और बेटे अंकित जैन के साथ मुगलसराय गए थे। वहां पहले से तय परिवार की बेटी से उनके बेटे की शादी हुई थी। शादी के बाद वो बहु को विदा कराकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान बनारस से एक युवक ट्रेन में चढ़ा और थोड़ी देर के बाद उनके पास आकर बैठ गया। बहु ने सबको चाय और नमकीन दिया। नाश्ते के बाद सभी बेसुध हो गए। दोनों ने बेहोशी की हालत में उन्हें ट्रेन से उतार दिया और कानपुर स्टेशन पर गहने लेकर फरार हो गए। इनकी बर्थ पर नींद की गोलियां भी पाई गयी हैं। गैंग ने लूट के लिए वारदात की है या कोई और कारण रहा है ,इसकी जांच की जा रही है।


सभी की हालत खतरे से बाहर

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मरुधर एक्सप्रेस में जहरखुरानी की वारदात की जानकारी लगभग सुबह 7:00 बजे हुई थी। उसके बाद तुरंत रेलकर्मी वहां पहुंच गए थे और उन्हें बेहोशी की हालत में कोर्ट स्टेशन लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब पीड़ित परिवार से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि वह बनारस से जयपुर जा रहे हैं। वह बरात लेकर गए थे। नई नवेली दुल्हन को साथ लेकर घर जा रहे थे तभी रास्ते में नई नवेली दुल्हन ने नमकीन में जहर मिलाकर दे दिया और फरार हो गई। ऐसा लगता था कि शायद शादी से नई नवेली दुल्हन खुश नहीं थी इसीलिए इस घटना को अंजाम दिया गया।
कहीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला तो नहीं ?

विश्वस्त सूत्रों की माने तो राजस्थान में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या कम है। यहां के लोग उत्तरप्रदेश के जिलों में गरीब परिवारों की लड़कियों से शादी के बदले में परिवार और बिचौलियों को काफी पैसे देते हैं , इसी कारण कई बार लड़कियों की मर्जी न होने पर भी परिजन जबरन उनकी शादी करवा देते हैं।