बिना फास्टैग के नहीं निकल पाएगी गाड़ी, एक जनवरी से बदल जाएंगे टोल के नियम
- टोल प्लाजा पर 24 घंटे फास्टैग लगवाने और रिचार्ज कराने की सुविधा शुरू
- बगैर फास्टैग के वाहनों से टोल प्लाजा पर वसूली जाएगी दोगुनी धनराशि

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी टोल प्लाजा पर कैश लेन (नगद भुगतान की सुविधा) एक जनवरी से खत्म हो जाएगी। यूपी में अभी भी 30 फीसद वाहनों पर फास्टैग नहीं लगा है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा पर 24 घंटे फास्टैग लगवाने और रिचार्ज कराने की सुविधा शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग के आगरा खंड में टूंडला, अलीगढ़, फिरोजाबाद, रायभा, बरोस जैसे टोल प्लाजा पर अब भी 30 फीसदी तक वाहन बगैर फास्टैग के दौड़ रहे हैं।
दरअसल, आगरा-दिल्ली हाईवे के टोल पर भी 20 फीसदी वाहन बिना फास्टैग निकल रहे हैं। एक जनवरी से बगैर फास्टैग के वाहनों को टोल से एक किलोमीटर पहले ही रोक लिया जाएगा, ताकि जाम न लग सके। इसके बाद उन्हें दोगुनी धनराशि में फास्टैग लगवाना होगा या रिचार्ज कराना होगा। फास्टैग लगने के बाद ही उन्हें टोल की ओर भेजा जाएगा।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरुण कुमार यादव ने बताया कि लोग अपनी गाड़ी पर आड़े-तिरछे फास्टैग लगवा लेते हैं। इनको स्कैन करने में परेशानी आती है। गाड़ी पर एक ही फास्टैग लगवाएं, दो या तीन फास्टैग से भी दिक्कत आती है। परियोजना निदेशक का कहना है कि जिन लोगों के पास गाड़ी है, वह फास्टैग भी रखें। इसके अकाउंट में धनराशि है तो कहीं भी जाने में दिक्कत नहीं आएगी।
ये भी पढ़ें - यूपी में प्रधानों के कार्यकाल में आवंटित और आहरित धनराशि की होगी जांच, कमियां पाए जाने पर होगी कार्रवाई
टोल प्लाजा पर भी दी जा रही जानकारी
एक जनवरी से फास्टैग की अनिवार्यता के बारे में वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टोल प्लाजा पर फास्टैग लगाने को लेकर पंफलेट्स बांटे जा रहे हैं। बैनर व पोस्टर भी लगाए गए हैं। परिवहन निगम के बेड़े की आगरा की 595 बसों में फास्टैग लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सेवा प्रबंधक अनुराग यादव ने बताया कि दिल्ली रूट की सभी बसों पर पहले से ही फास्टैग हैं। जिन बसों में नहीं है, उन्हें फास्टैग लगाने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें - वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस ने शुरू किया सवेरा अभियान, ऐसे होगा पंजीकरण
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज