
Theft of millions
आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में सूरसदन के सामने स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम से 53 लाख कीमत के कैमरे और लेंस चोरी हो गए। घटना की जानकारी होने पर शोरूम मालिक के होश उड़ गए। सूचना पर थाना हरीपर्वत पुलिस और डॉग स्क्वाइड मौके पर पहुंच गया। छानबीन शुरू कर दी गई। इस मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।
यहां का है मामला
सूरसदन के सामने श्रीपति कॉम्पलेक्स में अनिल रेडियो हाउस नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम है। ये शोरूम आरबीएस कॉलेज के पास रहने वले शिवाल गांधी का है। बताया गया कि रात में चोरों ने इस शोरूम में वारदात को अंजाम दिया। अगले दिन जब शोरूम खोला गया, तो शटर देखकर ऐसा लग रहा था, कि तोले तोड़ने का प्रयास हुआ है। शटर बाहर की तरफ निकला हुआ था। यह देख शोरूम खोलने पहुंचे कर्मचारियों को होश उड़ गए। सूचना पर मालिकान भी वहां पहुंच गए। शोरूम का ताला खोलकर देखा गया, तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा था।
पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई। शोरूम में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन रात को दुकान बंद होने के साथ ही इन कैमरों को भी बंद कर दिया जाता है। इस शोरूम के नीचे कपड़े का शोरूम हैं, वहां के भी कैमरे रात में बंद रहते हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वाइड भी मौके पर बुला लिया गया। शोरूम मालिक शिवाल गांधी ने चोरी का आंकलन किया। उन्होंने बताया कि चोर 53 लाख के कैमरे और लैंस चोरी कर ले गए हैं। खास बात ये रही, कि चोरों ने उन कैमरों को बिलकुल भी नहीं छुआ, जो लीड से कनेक्ट थे। यदि इन कैमरों को लीड से अलग किया जाता, तो अलार्म बज जाता। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। बड़ा सवाल ये है कि शहर के इस व्यस्ततम मार्ग पर आखिर चोरी की वारदात को किस तरह अंजाम दिया गया। पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
Published on:
19 Mar 2018 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
