19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान से चोरी करने का चोरों ने अपनाया यह नया तरीका, जिसे जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा, रात में पुलिस की गस्त बढ़ाने की मांग

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Santosh Pandey

Nov 25, 2017

crime

crime

मलपुरा।मलपुरा थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी और लूट की वारदातें हो रहीं हैं। इनपर लगाम लगाने में पुलिस विफल सी नजर आ रही है। पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद हो चले है। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात चोरों ने अजीजपुर धनौली मोड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान की छत काटकर लाखों रुपए का माल साफ कर ले गए। शनिवार सुबह घटना की सूचना होने पर व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया। थाने में मामले को दर्ज करा दिया गया है। इसके बाद से दुकानदारों में भय और गुस्सा दोनों बना हुआ है।
यह है मामला
थाना मलपुरा के धनौली निवासी नरेश पुत्र गया प्रसाद की एक मोबाइल की दुकान है। जिसमें नरेश ने बताया कि लाखों रुपए के मोबाइल फोन सेट रखे थे। शानिवार सुबह आठ बजे जब दुकानदार ने दुकान खोली तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। सबसे परेशान करने वाली बात यह थी की दुकान की छत ही चोरों ने काट दी और लाखों का माल साफ कर दी। दुकान के आस पास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वहां पर भीड़ जुट गई। सूचना पर मलपुरा पुलिस पहुंची। नरेश ने पुलिस को बताया है कि चोर उसकी दुकान से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा 40 हजार रुपए की नगदी और कई कीमती फोन ले गए।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

स्थानीय लोगों की माने तो आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस इसे रोक पाने में विफल सी लग रही है। लोगों का आरोप और मांग है कि पुलिस रात में गस्त नहीं करती है। जिसके चलते ही चोरी की वारदातें बढ़ गई है। मामले में पीड़ित नरेश ने थाना मलपुरा में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने पिछले दिनों भी पुलिस के खिलाफ विरोध किया था।