23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में बेखौफ अपराधियों का तांडव, अब फौजी के बेटा का हुआ अपहरण

आर्मी ऑफिसर के बेटे के किडनैप से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Ashutosh Pathak

Nov 25, 2017

army officer sons kidnapped

मेरठ। यहां एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। बताया जा रहा है कि सरधना थानाक्षेत्र के खेडा गांव से दिनदहाड़े एक फौजी के बेटे का अपहरण हो गया है। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और बच्चे को काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

पुलिस को नहीं मिली कोई सुराग

खेडा गांव निवासी शिवकुमार सोम पुत्र सिबाजीत ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे वह अपने घर के अंदर बने पूजाघर में पूजा कर रहे थे, उस समय उसका ढाई वर्षीय भतीजा आभास पुत्र अंकित उनके पास था। कुछ देर पूजा करने के बाद जब उन्होंने देखा तो आभास वहां नहीं था। इसके बाद उन्होंने घर के अन्य कमरों में आभास की तलाश की और परिजनों से भी तलाश कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद गांव के मन्दिरों से बच्चे के गायब होने का ऐलान कराया और तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। रात में ही पुलिस को घटना से अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस व परजिनों ने रात भर बच्चे की तलाश की। शनिवार की सुबह पुलिस के आलाधिकारियों को अवगत कराया गया और अपहरण की आशंका जताई गई। अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। जिसके बाद एसपी देहात राजेश कुमार, सीओ संतोष कुमार एसओ धर्मेन्द्र सिंह राठौर पुलिस फ़ोर्स के साथ गांव पहुंचे और बारीकी से मामले की जानकारी ली। साथ ही डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया और बच्चे के कपड़े सुंघाकर पता लगाने का प्रयास किया। इसके अलावा अधिकारीयों ने गोताखोरों को बुलाकर निकट के तालाब में उतारा और बच्चे की तलाश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इस संबंध में शिवकुमार सोम ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, आभास के गायब होने के बाद से पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।


अंकित सोम इस समय जम्मू में राजपुताना 26 बटालियन में तैनात हैं। पुत्र के अपहरण की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह अपने गांव पहुंचे हैं। अंकित सोम चार भाइयों में सबसे छोटे हैं। बड़े भाई रामचंद्र सोम व ओमवीर सोम भी आर्मी में हैं। शिव कुमार सोम गांव में रहकर खेती संभाल रहे हैं।