9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की चोरी और सीना जोरी, कुछ ऐसा ही देखने को मिला यहां

चोरों ने घर में चोरी करने के बाद मनाई दारू पार्टी

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

May 02, 2018

crime

आगरा। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि चोरी वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ होकर उसी घर में पार्टी भी करते हैं। चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के नालंदा टाउन निवासी अमित अरोड़ा के घर में। यहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद घर में बैठकर इतम्निान से शराब का सेवन किया।

शादी में गया था परिवार, लौटा तो घर साफ
ताजगंज थाना क्षेत्र के नालंदा टाउन में अमित अरोड़ा का घर है। मकान नंबर 107 में रहने वाले अमित परिवार के साथ शादी समारोह में सम्मलित होने गए थे। अमित फतेहाबाद स्थित एक इंपोरियम में नौकरी करते हैं। परिवार भतीजी की शादी में सहारनपुर गया था। जब लौटा तो देखा कि दरवाजे के ताले के साथ अलमारी का ताला टूटा हुआ है। परिवार ने जब दरवाजे का हाल देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर जाकर देखा तो पूर घर अस्त व्यस्त था। चोरों ने तसल्ली के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर बैखोफ होकर सूने घर से सोने चांदी के आभूषण के साथ साथ नगदी भी ले गए। पीड़ित अमित ने बताया कि तिजोरी में रखे एक लाख की नगदी और सात तोले सोने के जेवर चोरी कर ले गए। घर से शराब की बोतलें भी मिलीं।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: पंचमुखी हुनमान जी प्रतिमा से चांदी की आंखें चोरी, पुलिस को चोर की तलाश

चोरों का आसान टारगेट रही है ये कॉलोनी
बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों में चोरी की वारदात इस कॉलोनी में बढ़ी हैं। तीन महीनों में तीन बार चोरी हुई है और 18 महीने में नौ बार चोरी हो चुकी है। पुलिस गश्त नहीं करती है ऐसा लोगों का कहना है। जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: राशन डीलर देंगे सामूहिक इस्तीफा, चोर कहलाने पर जताया आक्रोश