29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये पाकिस्तानी तेज गेंदबाज पहुंचा ताजमहल, ताज के साये में हुए रोमांटिक…

ICC World Cup 2023 ख़त्म होने के बाद सभी खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं। इसी क्रम में भारत में रुका ये पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के मशहूर स्मारकों को घूमकर अपने घर लौटने की तैयारी कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Nov 21, 2023

pak_cricketer_hasan_ali

आईसीसी विश्व कप 2023 में अपनी टीम का अभियान समाप्त होने के बाद पाकिस्तान तेज गेंदबाज भारत में ही रुक गए। उनकी पत्नी सामिया आरजू भारत से ही हैं और इस जोड़े ने परिवार के सदस्यों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का फैसला किया। हसन अली और सामिया ने आगरा में ताजमहल का दौरा किया है।मंगलवार को पहुंचे ताजमहल
मंगलवार को वह पत्नी सामिया के साथ ताजमहल देखने पहुंचे। यहां उन्होंने ताजमहल की खूबसूरती को निहारा और ताज के साये में पत्नी के साथ कई रोमांटिक फोटोज भी खिंचवाए।


अगले दिन लौट जाएंगे पाकिस्तान
दाएं हाथ यह तेज गेंदबाज कल बुधवार को पाकिस्तान लौट जाएगा। उन्हें आस्ट्रेलिया में आगामी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में नामित किया गया है। विश्व कप 2023 में हसन अली ने छह मैचों में 35.66 की औसत से नौ विकेट लिए। इस बीच पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में नौ मैचों में से सिर्फ चार मैच जीते और टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को भारत, आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से हार मिली। विश्व कप में हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट