यहां मतदान से पहले ही जीत गए हजारों प्रत्याशी, यह है बड़ी वजह
— यूपी के आगरा में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित कर दिए गए।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। चुनाव यदि विकास के मुद्दे पर हो तो हर कोई अच्छी छवि वाले प्रत्याशी का साथ देना चाहेगा। कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के आगरा में। जहां मतदान से पहले हजारों प्रत्याशी चुनाव जीत गए। सुनकर आपको हैरानी जरूर हुई होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है। इस बार आगरा क्षेत्र की कई पंचायतों में ऐसा कारनामा हुआ जहां मतदान की आवश्यकता ही नहीं हुई।
यह भी पढ़ें—
चार साल बाद अपहरण और हत्या के मामले में कोर्ट ने चार आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
15 अप्रैल को होगा चुनाव
आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 15 अप्रैल को मतदान होना है। जिले में मतदान से पहले दो प्रधान और 83 बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) समेत 6526 उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं। अब पंचायत चुनाव के 2410 पदों के लिए 10873 उम्मीदवार रह गए हैं। इनकी किस्मत का फैसला 15 अप्रैल को मतपत्रों से होगा। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के 2242 पद खाली रह गए। इन पदों के लिए किसी ने नामांकन ही दाखिल नहीं किया है। आज (बुधवार) को 68 जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। नाम वापसी के बाद 51 पदों के लिए 587 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित हो गए हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य
1257- कुल पदों की संख्या
831- उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया
83- निर्विरोध चुने गए
1174- पदों के लिए होगा मतदान
4811- अब उम्मीदवार
प्रधान
690- कुल पदों की संख्या
1608- लोगों ने नाम वापस लिया
02- निर्विरोध चुने गए
688- पदों पर होगा मतदान
4431- उम्मीदवार मैदान में
ग्राम पंचायत सदस्य
9180- कुल पदों की संख्या
206- लोगों ने नाम वापस लिया
6441- उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
497- पदों के लिए होगा मतदान
1044- उम्मीदवार मैदान में
जिला पंचायत सदस्य
51- कुल पद
68- लोगों ने लिया नाम वापस
51- पदों के लिए होगा मतदान
587- उम्मीदवार मैदान
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज