
मिट्टी में दबे मजदूर को निकालने को राहत कार्य करते लोग
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। ज्वैलर्स शोरूम की खुदाई करते समय मिट्टी की ढाय गिरने से काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें—
फतेहाबाद रोड का है मामला
पूरा मामला फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल के पास का है। जहां लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स द्वारा अपनी जमीन पर शोरूम बनाने के लिए काम कराया जा रहा था, जिसका ठेखा पिंटू नाम के शख्स ने ले रखा था। बेसमेंट में काम करते समय अचानक मिट्टी की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। इनमें एक महिला भी शामिल है। बताया गया है कि बारिश का पानी भर जाने के कारण खुदाई करके पानी निकालने का काम किया जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें—
दो लोगों को जिंदा निकाला
मिट्टी की ढाय गिरने से तीन मजदूरों के दबने की आवाज सुनकर वहां चाय के खोखे पर चाय पी रहे कुछ युवकों ने राहत कार्य शुरू करते हुए महिला मजदूर मुन्नी को जिंदा निकाल लिया जबकि कमलू को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना ताजगंज की बसई चौकी प्रभारी हरीश चौधरी ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है और एक महिला को इलाज के लिए भेजा गया है। एक अन्य मजदूर सकुशल बचा लिया गया है। आलाधिकारियों को जानकारी दी गई है। बेसमेंट बनाने की अनुमति थी या नहीं इसकी जांच की जाएगी।
Published on:
26 Jul 2021 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
