21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबी दूर कर देंगे ये तीन उपाय, इस नक्षत्र से शुरू करने पर जल्द मिलेगा लाभ

ज्योतिषाचार्य से जानें धन प्राप्ति के उपायों के बारे में।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Nov 07, 2019

घर परिवार में धनधान्य इकट्ठा करने व परिवार को हर संभव खुशी देने की चाहत हर एक की होती है, लेकिन इस चाहत को कुछ ही लोग पूरा कर पाते हैं। इसका कारण है कि कुछ लोग मेहनत तो पूरी लगन से करते हैं, लेकिन उनको उसका फल मेहनत के अनुरूप नहीं मिलता। क्योंकि उनका भाग्य बेहतर न होने से मेहनत और भाग्य का मेल नहीं बन पाता। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र बता रहे हैं, तीन ऐसे विशेष उपाय जिन्हें करने से भाग्योदय होगा और आपकी सफलता के बीच आने वाली अड़चनें दूर हो जाएंगी। इसके बाद आपको मालामाल होते देर नहीं लगेगी।

1. गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में कच्चे दूध को अर्पित करें। यदि यह उपाय गुरु पुष्य नक्षत्र में शुरू किया जाए तो इसका फल जल्दी मिलता है।

2. रोज सवेरे भगवान शिव को पीला कनेर का फूल चढ़ाएं। साथ ही – ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः मंत्र का जप करना चाहिए।

3. गुरुवार को नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाल कर नहाएं। नहाने के बाद ॐ नमों भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करते हुए केसर का तिलक लगाएं, और यदि संभव हो तो केले के पेड़ में जल चढ़ाते हुए धूप–दीप से पूजा करें।

ये बात जरूर याद रखें
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि किसी भी काम में सफलता के लिए मेहनत यानी कर्म करना अनिवार्य है। हमारे शास्त्रों में भी कर्म को प्रधान माना गया है। इसलिए ये सोचकर न बैठें कि इन उपायों को कर लेने के बाद अब आपको कोई काम करने की जरूरत नहीं है। ये उपाय आपके भाग्य को जगाने के लिए हैं। जागा हुआ भाग्य सिर्फ मेहनत के साथ मिलकर ही फल लेकर आता है। इसलिए इन उपायों के साथ पूरी लगन से अपना काम कीजिए। आपको फल अवश्य मिलेगा।