19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजनगरी के ये तीन छात्र करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से परीक्षा पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्म में उपस्थित प्रतिभागियों से परीक्षा के तनाव को कम करने तभा सफलता के टिप्स पर चर्चा करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Jan 25, 2019

Student

ताजनगरी के ये तीन छात्र करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से परीक्षा पर चर्चा

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षकों औऱ विद्यार्थियों के साथ होने वाला परीक्षा पर चर्चा-२ कार्यक्रम 29 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में देश भर से चयनित शिक्षक विद्यार्थी व अभिभावक प्रतिभाग करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्म में उपस्थित प्रतिभागियों से परीक्षा के तनाव को कम करने तभा सफलता के टिप्स पर चर्चा करेंगे।

ऑनलाइन प्रतियोगिता के जरिए हुआ चयन

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। जिसे देश भर के विद्यालयों में दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक ऑन लाइन प्रतियोगिता का आय़ोजन किया गया था जिसके आधार पर चयन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया है। आगरा मंडल से एक मात्र शिक्षक जनता इंटर कॉलेज मिढाकुर के उप प्रधानाचार्य डॉ तरुण शर्मा का चयन हुआ है। डॉ तरुण शर्मा को इस कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश का नोडल पर्सन भी नियुक्त किया गया है।

इनका हुआ चयन

आगरा से चुने गए तीन विद्यार्थियों में आर्मी पब्लिक स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा ओमिका भाटिया, अभिषेक मार्क, शिवालिक केंब्रिज स्कूल की चीशा कपूर का चयन हुआ है। आगरा से एक अभिभावक सुमित भाटिया का भी इस कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है। आगरा से सभी प्रतिभागी 27 जनवरी को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे और 30 जनवरी को वापस लौटेंगे।