
Torrent power
आगरा। आगरा में विद्युत वितरण कार्य निजी कंपनी टोरंट पॉवर करती है। कंपनी की कार्यशैली ऐसी है कि आए दिन हंगामा होता रहता है। गुरुवार की रात्रि में सिकंदरा के शास्त्रीपुरम में हंगामा हो गया। लोगों ने टोरंट के वाहन रोक लिए। टोरंट टीम को बंधक बना लिया। पुलिस आ गई। मामला अभी तक खत्म नहीं हुआ है।
शास्त्रीपुरम की घटना
शास्त्रीपुरम के ए ब्लॉक रुद्राक्ष पार्क की तरफ टोरंट द्वारा विद्यत लाइन बदली जा रही थी। गुरुवार की रात्रि में लाइन बदलने के बाद जैसे ही विद्युत चालू की गई, सात घरों में चिनगारी निकलने लगी। पता चला कि सात घरों के टेलीविजन, फ्रिज, कूलर, एयर कंडीशनर, पंखे, बल्ब आदि फुंक गए। सब हैरान हो गए। मीटर चेक किया तो पता चला कि करंट 440 वोल्ट आ रहा था।
हंगामे पर आ गई पुलिस
घरों में नुकसान होता देख लोगों ने हंगामा कर दिया। वहां काम कर रही टोरंट टीम को घेर लिया। स्थानीय निवासी जेपी चाहर ने बताया कि घरों से धुआं निकलने लगा है। इससे लगता है कि घरों की भूमिगत लाइन भी बेकार हो गई है। सब निकलकर घरों से बाहर आ गए। टोरंट वालों से पूछताछ शुरू की। उनसे कहा कि पहले घरों में हुए नुकसान की भरपाई करो। जैसा कि होता है, टोरंट वालों ने लोगों को दबाव में लेने का प्रयास किया। जेपी चाहर अड़ गए। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। एक दरोगा और सिपाही आ धमके। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की। मौके पर टोरंट की ओर से भी इंस्पेक्टर थे। वे भी सबको टालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बात बन नहीं सकी। मकान नम्बर 37 के निवासी कालीचरण माहौर ने बताया कि सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान फुंक गया है।
टोरंट ने बनाई सूची
तय हुआ कि टोरंट के कर्मचारी घऱों में खराब हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान की सूची बनाएंगे। यह लिखकर देंगे कि टोरंट की लापरवाही के कारण नुकसान हुआ है। टोरंट वालों ने सूची बनाई। यह भी वादा किया कि शुक्रवार को तकनीकी विशेषज्ञ आकर जांच करेंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद लोग माने।
Published on:
29 Sept 2017 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
