26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल के बगीचे में टूरिस्ट ने पढ़ी नमाज, हिन्दू संगठनों का विरोध

ताजमहल परिसर में बने पार्क में एक पर्यटक ने रविवार को नमाज अदा की है। नमाज पढ़ते हुए वीडियो सामने आया तो इस पर हिन्दू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया।      

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Adarsh Shivam

Nov 21, 2022

taj.jpg

गार्डन में नमाज पढ़ते हुए पर्यटक

ताजमहल के पार्क से जो वीडियो सामने आया है। उसमें एक शख्स बैठा हुआ नमाज पढ़ रहा है। शख्स के बराबर में एक महिला भी बैठी हुई नजर आ रही है।

नमाज अदा करते हुए इस शख्स का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद हिन्दू सगंठनों ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। एएसआई ने मामले की जांच की बात कही है।

ताज परिसर में नहीं है धार्मित गतिविधि की इजाजत

ताज परिसर में नमाज पढ़ने या किसी भी धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई के एक्ट के अनुसार किसी स्मारक में परंपरागत गतिविधि के अलावा कोई काम नहीं हो सकता है।

रोक के बावजूद पिछले 7 महीने में तीसरी बार ताज के भीतर से इस तरह का वीडियो सामने आया है। इसी साल 25 मई को हैदराबाद से आए एक टूरिस्ट और 9 अगस्त को केरल के पर्यटकों ने ताज के अंदर नमाज पढ़ी थी।

ताजमहल के अंदर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि पर रोक है। ताजमहल के भीतर जो शाही मस्जिद है, उसमें भी सिर्फ शुक्रवार को नमाज अदा कर सकते हैं। शाही मस्जिद में रमजान और ईद की नमाज भी होती है।