17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीकृष्ण को लेकर पहुंचे पर्यटक को नहीं दी ताजमहल में एंट्री, मचा बवाल

जयपुर से पर्यटक गौतम ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे थे। लेकिन उन्हें एंट्री से रोक दिया गया। पर्यटक से कहा गया कि उनके हाथ में जो लड्डू गोपाल की मूर्ति है, उसे कहीं रख आए तभी उन्हें एंट्री दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Jyoti Singh

Aug 30, 2022

tourist_stopped_for_entering_taj_mahal_with_idol_of_shri_krishna.jpg

जयपुर से आगरा आए पर्यटक को ताजमहल में एंट्री से रोकने का एक मामला सामने आया है। पर्यटक का कहना है कि उसे ताजमहल में सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं दी गई क्योंकि उनके हाथ में नन्हे लड्डू गोपाल की मूर्ति थी। उन्हें ताजमहल में अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिससे चलते उन्हें ताजमहल बिना देखे ही वापस लौटना पड़ा। उधर, जैसे ही मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने पुरातत्व विभाग से मामले में तुरंत एक्शन लेने की बात कही। वहीं ऐसा नहीं होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। इस पूरे मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े - सितंबर में बंद रहेंगी सहारनपुर से चलने वाली ये 14 ट्रेंने, चेक करें लिस्ट

कहा, लड्डू गोपाल मेरे परिवार के सदस्य हैं

खबरों के मुताबिक, जयपुर के रहने वाले गौतम ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे थे। जैसे ही वह ताजमहल में एंट्री करने लगे तो उन्हें एंट्री करने से रोक दिया गया। पर्यटक से कहा गया कि उनके हाथ में जो लड्डू गोपाल की मूर्ति है, उसे कहीं रख आए तभी उन्हें एंट्री दी जाएगी। इस बात पर गौतम बिना ताजमहल देखे ही वापस लौट आए। गौतम ने बताया कि इससे पहले वह लड्डू गोपाल की मूर्ति लेकर मथुरा और वृंदावन भी गए थे, लेकिन वहां किसी ने भी उन्हें नहीं रोका। लड्डू गोपाल मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं और मैं उन्हें हमेशा अपने साथ लेकर चलता हूं।

यह भी पढ़े - मुर्दे ले रहे थे वृद्धा पेंशन, अब विभाग में मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग

वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ह्रुआ जिसके बाद राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना है कि भगवान श्री कृष्ण के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो हमे प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं मामले को लेकर ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने कहा है कि मुझे इस संबंध में एक वीडियो मिला है लेकिन मुझे नहीं पता कि यह मामला सोमवार को हुआ या किसी और दिन। मैं इस संबंध में सीआईएसएफ से जानकारी लूंगा।