आगरा। खेरियामोड़ स्थित मिलन वाटिका में किन्नर महामसम्मेलन चल रहा है। इसमें देश के कई राज्यों के किन्नर भाग ले रहे हैं। गुरुवार को किन्नर सज संवरकर बैंडबाजों साथ डांस करते हुए निकले। उन्हें देखने के लिए लोग रुक गए। फिल्मी गानों के साथ साथ पंजाबी भांगड़ा पर किन्नरों के ठुमके देखते ही बन रहे थे। किन्नर सम्मेलन में हरियाबाई और इंदिराबाई गद्दी के नए वारिश की ताजपोशी भी होनी है। किन्नरों में भारी उत्साह है।