24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई और उसके दोस्तों की ब्लैकमेलिंग से तंग बीए की छात्रा ने की आत्महत्या, एक गिरफ्तार, भाई फरार

UP Crime: यूपी की ताजनगरी में छात्रा के सुसाइड केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुकदमे के अनुसार छात्रा का भाई ही उसपर अनैतिक दबाव बना रहा था। आइए जानते हैं पूरा मामला…

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Dec 07, 2023

agra_ba_girl_student_suicide_case_.jpg

BA Girl Student Suicide Case: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी निवासी बीए की छात्रा के सुसाइड केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि इस मामले में छात्रा का भाई और उसका दूसरा दोस्त अभी फरार है। एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोहनपुरा, ईदगाह निवासी उदय ठाकुर को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस को जांच के दौरान एक ऑडियो क्लिपिंग मिली है। उसमें उदय और आशू छात्रा के बारे में उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं। उसे सबक सिखाने के लिए बोल रहे हैं। पुलिस इस क्लिपिंग को साक्ष्य के रूप में शामिल करेगी। आशू की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। छात्रा के फुफेरे भाई की भूमिका की जांच की जा रही है।


रकाबगंज क्षेत्र निवासी छात्रा ने 14 नवंबर को फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा था। 13 दिन छात्रा ने जिंदगी से जंग लड़ी थी। 27 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद छात्रा के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें रवि चाहर, आशू व उदय ठाकुर को नामजद किया था। रवि चाहर छात्रा का फुफेरा भाई है। कागारौल के गांव गहर्रा कला का निवासी है।

छात्रा के भाई ने पुलिस को बताया था कि बहन बुआ के घर रहने गई थी। वहां फुफेरे भाई ने बहन की मुलाकात जैतू की गढ़ी निवासी आशू से कराई। बहन पर उससे शादी करने का दबाव बनाया। बहन ने इनकार कर दिया। बाद में रवि, आशू और उनका एक साथी उदय बहन को परेशान करने लगे। कॉलेज आते-जाते समय उसका रास्ता रोकते थे। उसे बदनाम करने की धमकी देते थे। ऑडियो और वीडियो क्लिपिंग वायरल करने की धमकी देते थे।

आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट