scriptमनचले से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद, रास्ता रोककर दोस्ती के लिए बनाता था दबाव | Troubled girl student stopped going to school in Agra | Patrika News
आगरा

मनचले से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद, रास्ता रोककर दोस्ती के लिए बनाता था दबाव

— आगरा के कमला नगर की रहने वाली है 10वीं की छात्रा, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश।

आगराNov 15, 2021 / 10:30 am

arun rawat

Internet Pic

Internet Pic

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में मनचले से परेशान एक 10वीं की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। स्कूल के बारे में पूछने पर छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें—

फाइनेंस कर्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर स्वयं से लूट की रचना की लिखी थी स्क्रिप्ट, पुलिस ने किया खुलासा

कमला नगर का मामला
शहर के कमला नगर क्षेत्र निवासी एक छात्रा कक्षा 10 में पढ़ती है। छात्रा के मुताबिक विगत कई दिनों से एक मनचला उसका पीछा कर परेशान कर रहा था। उसने इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर आईडी बनाई थी। छात्रा को फॉलो करने के बाद मैसेज भेजने लगा। स्कूल आते-जाते में रास्ता रोककर दोस्ती का दबाव डालने लगा। इसका छात्रा ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी। इससे दहशत में आई छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। यहां तक कि घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया। छात्रा की ऐसी हरकत देखकर परिजनों को कुछ शक हुआ। उन्होंने बेटी को पास बिठाकर पूछा तो उसने सारी बात परिजनों को बता दी। छात्रा को लेकर पिता थाने पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें—

आगरा के पैंटून पुल बनने के बाद दर्जनों गांवों को मिलेगा लाभ, आवागमन में मिलेगी राहत
एक माह से नहीं जा रही स्कूल
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी दहशत के चलते एक माह से स्कूल नहीं जा रही है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर अन्नू नाम का युवक उसे फॉलो कर रहा था। मैसेज करता था। बाद में स्कूल आते-जाते समय मिलने लगा। उसने मना किया तो दोस्ती की कहने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। अन्नू का असली नाम अनस है। उसने अन्नू नाम से आईडी बनाई थी। थाना कमला नगर के इंस्पेक्टर उत्तम चंद पटेल ने बताया कि पिता की तहरीर पर गरीब नगर, छत्ता निवासी अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वह फरार हो गया है।

Home / Agra / मनचले से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद, रास्ता रोककर दोस्ती के लिए बनाता था दबाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो