20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में ट्रक ने ऑटो को पीछे से कुचला, पांच लोगों की मौके पर हुई मौत, CM योगी ने जताया दुःख

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार को भीषण हादसा हो गया। ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों की मौत की सूचना है। मौके पर थाना सिकंदरा पुलिस पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Dec 02, 2023

agra_breaking.jpg

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार को भीषण हादसा हो गया। ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों की मौत की सूचना है। मौके पर थाना सिकंदरा पुलिस पहुंच गई है।

पीछे से मारी टक्कर
बताया गया है कि ऑटो सवारियां लेकर भगवान टॉकीज की तरफ जा रहा था। गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी, इससे ऑटो बुरी तरह कुचल गया। बताया जा रहा है कि हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है।

आगरा में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक सवारी की हालत गंभीर है। मरने वालों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक 13 साल का बच्चा शामिल है। हादसा इतना भीषण था कि एक बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया।
घटना के पौने दो घंटे बाद आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे को पुलिस ने जाम को खाली करवाया। घटना गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने की है।

दो ट्रकों के बीच में फंसा ऑटो
ऑटो 8 सवारियों को लेकर भगवान टॉकीज की तरफ से सिकंदरा की तरफ जा रहा था। गुरुद्वारा गुरु का ताल पर कट है। ऑटो के आगे एक ट्रक चल रहा था। पीछे से एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो दो ट्रकों के बीच में फंस गया।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सवारियों के शवों के टुकड़े हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, घटना में एक टक्कर लगने के बाद दूर जाकर गिरा। हादसे के मंजर को देखकर वह डर कर भाग गया। इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भाग गया।

हादसे की सूचना पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी घटनास्थल पर पहुंचे। डीएम के सामने रोते-बिलखते पति ने कहा, मेरी पत्नी 15 मिनट तक सड़क पर तड़पती रही, भीड़ पत्नी का वीडियो बना रही थी। स्थानीय लोगों ने फोन पर हादसे की सूचना दी। 7 किलोमीटर दूर घर में मैं खुद बाइक से घटनास्थल पर पहुंच गया।
पुलिस काफी देर तक नही आई। उधर, पुलिस ने शवों की पहचान करने के लिए ऑटो के अंदर जांच की। इस दौरान पुलिस को एक बैग मिला। उस बैग में एक स्वेटर, एक कोट और एक स्कूल का आई कार्ड था।

मदद की बजाए लोग बनाते रहे वीडियो
प्रत्यक्षदर्शी ने दीपक ने बताया, स्कूटी को बचाने के चक्कर में ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। लोग घायल और मृतकों का वीडियो बना रहे थे। किसी ने मदद के लिए आगे हाथ नहीं बढ़ाया। एक युवक सबसे पहले मदद के लिए पहुंचा। वह भी लोगों को बुलाता रहा। मगर कोई मदद के लिए नहीं आया।

फायर ब्रिगेड ने साफ़ की सड़क
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सड़क को धोकर खून और मांस को हटाया। डीसीपी सूरज कुमार राय ने बताया, ट्रक और ऑटो के भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

आगरा में सड़क दुर्घटना पर सीएम ने दुख जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में हुए हादसे को लेकर गहरा दुःख जताया है। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट