
TV Serial Shakti
आगरा। कलर्स धारावाहिक शक्ति अस्तित्व के एहसास की भारतीय टेलीवीजन पर एक अग्रणी शो रहा है। शक्ति में सौम्या (रुबिना दिलैक), एक किन्नर का जीवन के हर मोड पर आने वाले भेदभाव के बावजूद सामान्य जीवन के लिए किया हुआ संघर्ष दिखाया है। उसका पति, हरमन (विवियन दसेना) जब सौम्या की प्रतिष्ठा पर उंगली उठायी गई थी, तब समाज के विरुद्ध उसकी असल पहचान बनाने के लिए उसके साथ खडा था, इसमें उसका परिवार भी उसके विरुद्ध था। तथापि, हरमन की माँ (काम्या पंजाबी) सौम्या से नफरत करती थीं, उसकी नफरत आदर में बदल जाती है, जब उसे पता लगता है कि उसका खुद का पति हरक सिंग (सुदेश बेरी) का मोहिनी (सारा खान) के साथ अफेयर है। शो की कहानी में आने वाली झलकियां देने के लिए और फैन्स के साथ अनुभव शेअर करने के लिए सारा खान (मोहिनी) और सुदेश बेरी (हरक सिंग) ने आज आगरा में भेंट की।
अनुभव किया साझा
मोहिनी की भूमिका करने वाली सारा खानने कहा, “मैं शक्ति में ग्रे छटा साकार करने का आनंद ले रही हूं। मेरा मोहिनी का पात्र हरक सिंग के साथ चलने वाले उसके अफेअर को शक्तिमान बनने के एक सुनहरे अवसर के रुप में देखती है। दर्शकों से मुझे मिलने वाला प्रतिसाद सुखद है। आज आगरा में मैं आई हूं और फैन्स के साथ मिलना मेरे लिए बहुत ही विशेष है। मैं कब से प्यार का प्रतीक ताज महल देखना चाहती थी, आज ये सपना भी साकार होगा। वहीं हरक सिंग का पात्र के अनुभव के बारे में अभिनेता सुदेश बेरी ने कहा, “हरक सिंग एक प्रचुर व्यक्तित्व का आदमी है और उसके जीवन का सिद्धांत है खुद खुश रहना और आस पास के सब लोगों को खुश रखना। जब परिवार की बात आती है तब उन सबकी सुरक्षा के लिए वह कुछ भी कर सकता है, फिर भी उसमें वह आसानी से साथ ही साथ हेर फेर करता है। शक्ति के लिए इतना सारा प्यार देने के लिए और उसे स्वीकार करने के लिए दर्शकों का उन्होंने आभारत व्यक्त किया।
आगे के शो में होने वाला है ये खास
आगामी सप्ताह में शक्ति...अस्तित्व के एहसास की के दर्शक देखेंगे कि मोहिनी प्रीतो के जीवन में एक आंधी लाने वाली है। मोहिनी के कहने पर हरक सिंग प्रीतो को घर से बाहर कर देता है, लेकिन, सौम्या की मदद से प्रीतो घर मैं वापस आती है और वे दोनों मिलकर मोहिनी को उनके जीवन से बाहर करने की योजना बनाती हैं। आगामी एपिसोड में सौम्या एक पार्टी का आयोजन करती हैं और उसमें वह मोहिनी को बेदखल करने के लिए हरक को कहती है। मोहिनी एक दुष्ट खेल खेलती है और हरमन के मन में जहर घोलती है। मोहिनी हरमन को क्या कहती है? हरमन परिवार के निर्णय के खिलाफ जाने के पीछे क्या बात होगी? ये अभी रहस्य है।
Published on:
15 Dec 2017 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
