
आगरा। समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव ने जिला अस्पताल में मरीजों के लिए एक्स-रे की सुविधा निशुल्क मुहैया कराई थी। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सामुदायिक केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सरकार भी कवायदें कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो सीएचसी पर जल्द ही मरीजों के लिए एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा के लिए प्रयास शुरू किए हैं।
शासन ने सीएमओ से मांगी रिपोर्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द ही मरीजों के अल्ट्रासाउंड और एक्सरे होंगे। इसके लिए रेडियोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी। शासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आगरा जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या की रिपोर्ट मांगी हैं। सीएमओ डॉ.मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि जनपद में कुल 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। शासन गांवों में चिकित्सकीय सेवाएं बढ़ाने पर अधिक ध्यान दे रहा है। सीएचसी पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सेवा जल्द शुरू होगी। इसके लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।
जनपद में हैं 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
गौरतलब है कि जनपद में कुल 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। यहां अभी अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं है। मरीजों को एक्सरे और अल्ट्रासाउंड के लिए आगरा के जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में जाना पड़ता है। वहीं महिलाओं के लिए जिला महिला अस्पताल में ये सुविधाएं हैं। लेकिन, इन स्थानों पर भी कभी कभी मरीजों को निराश होना पड़ता है। जिसके चलते निजी लैब की ओर रुख करना पड़ता है। यहां एक्सरे में तीन सौ से लेकर सात सौ रुपये तक खर्च हो जाते हैं, तो अल्ट्रासाउंड के लिए छह सौ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। शासन की मंशा है कि गांव देहात के नागरिकों को भी सस्ता और सुलभ इलाज मुहैया हो सके। इसके लिए गांवों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जाएगी। सीएमओ डॉ.मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि इसके लिए मिनी सेंटर बनाए जाएंगे और एक विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ दो टेक्नीशियन मौजूद रहेंगे।
Published on:
03 Jan 2018 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
