scriptमां यशोदा को चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, फिर अपनी औलाद को मौत के घाट उतारा, खून से लिखा नाम, जानें क्या है पूरा मामला | Uncle and mother killed her 8 years old son brutally in agra | Patrika News
आगरा

मां यशोदा को चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, फिर अपनी औलाद को मौत के घाट उतारा, खून से लिखा नाम, जानें क्या है पूरा मामला

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बेरहम मां ने चाचा के साथ मिलकर अपने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे ने मां यशोदा और चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।

आगराDec 04, 2024 / 02:24 pm

Swati Tiwari

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने ही बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। बच्चे का गुनाह ये था कि उसने मां यशोदा और चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। देवर से प्रेम संबंध का राज खुलने के डर से हत्या की साजिश रची। चाचा भतीजे को अपने कमरे में ले गया और उसकी हत्या कर दी और मां घर के बाहर खड़े होकर पहरा देती रही। पुलिस ने आरोपी मां और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। 

चाचा ने की भतीजे की हत्या 

ये पूरा मामला आगरा का नयापुरा गांव का है। जानकारी के अनुसार बच्चा 29 नवंबर से अपने घर से लापता था। अपहरण की आशंका जताते हुए पिता करण सिंह ने केस दर्ज कराया था। सोमवार सुबह पड़ोसी के घर के पीछे एक बोरे में रौनक का शव मिला। शव पर चोट के कई निशान थे। आरोपियों ने डर के कारण रौनक की हत्या कर दी थी और शव को छत पर छुपा दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि बच्चे की हत्या उसी दिन हो गई थी जिस दिन वह घर से लापता हुआ था। 

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा 

पुलिस को छत और सीढ़ीयों पर खून के निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस को शक होने लगा था कि इस हत्या में किसी घरवाले का हाथ है। शक के आधार पर मृतक बालक के चाचा भानु कुमार को उठाया। उसके फोन को चेक किया गया। जिसमें मृतक की मां यशोदा के साथ कुछ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले। इसके बाद ये पूरा मामला साफ हो गया और आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 
यह भी पढ़ें

प्रेमिका के खातिर पति ने पत्नी की पीट-पीट कर कर दी हत्या, चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने कही ये बात 

डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा के अनुसार, चाचा भानु ने पूछताछ में बताया कि बड़े भाई सूरत में साड़ियों के कारखाने में काम करते हैं। 4 साल से भाभी यशोदा से संबंध हैं। भाई 18 नवंबर को वापस आ गए। घटना वाले दिन बाजार गए थे। इस पर वह भाभी के कमरे में पहुंच गया था। कमरे में भतीजे रौनक ने उन्हें देख लिया था। उन्हें लगा कि वह पिता को बता देगा। इस पर दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई।

Hindi News / Agra / मां यशोदा को चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, फिर अपनी औलाद को मौत के घाट उतारा, खून से लिखा नाम, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो