
MSP procurement of peanuts came to a barrier
आपको जानकर हैरानी होगी कि 100 ग्राम कच्ची मूंगफली में एक लीटर दूध के बराबर प्रोटीन पाया जाता है। दरअसल मूंगफली में प्रोटीन की मात्रा 25 प्रतिशत से भी अधिक होती है। 250 ग्राम भूनी मूंगफली में जितनी मात्रा में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं, वो 250 ग्राम मांस से भी प्राप्त नहीं हो सकते। एक अंडे व दूध में संयुक्त रूप से जितना प्रोटीन पाया जाता है, उससे कहीं ज्यादा मूंगफली के कुछ दानों से मिल जाता है। यदि व्यक्ति नियमित रूप से मूंगफली का सेवन करे तो उसके शरीर में दूध, बादाम और घी की पूर्ति हो जाती है। डायटीशियन अनामिका शुक्ला से जानते हैं मूंगफली के अनगिनत फायदों के बारे में।
डायटीशियन अनामिका शुक्ला का कहना है कि आमतौर पर लोग सर्दियों में मूंगफली खाते हैं। तासीर गर्म होने के कारण गर्मियों में इससे परहेज करते हैं। लेकिन अगर मूंगफली के कुछ दानों को रोजाना भिगोकर खाया जाए तो स्वास्थ्य सम्बंधी तमाम समस्याएं दूर हो सकती हैं। भीगी हुई मूंगफली को गर्मियों में भी खाया जा सकता है। इसे भिगोकर खाने से शरीर में आयरन की कमी दूर होती है। इससे शरीर में खून की कमी दूर होती है व ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। इसके अलावा फाइबर से भरपूर भीगी मूंगफली खाने से डाइजेशन सिस्टम दुरुस्त रहता है।
डायबिटीज से बचाती है
रोजाना भीगी हुई मूंगफली का सेवन ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है। इससे आप डायबिटीज जैसी बीमारी से बचे रहते हैं। लिहाजा यदि आपको शुगर की समस्या है तो रोज रात भर भीगे हुए मूंगफली के पचास ग्राम दाने नियमित रूप से सुबह के समय खाएं, राहत मिलेगी।
गैस और एसिडिटी से होता बचाव
मूंगफली में कई न्यूट्रिएंट्स जैसे पोटेशियम, मैग्नीज, कॉपर, कैलिशयम, आयरन, सेलेनियम आदि पाए जाते हैं। इसे भिगोकर सुबह खाली पेट खाने से गैस और एसिडिटी की परेशानी दूर होती है। सर्दियों में भीगी हुई मूंगफली का गुड़ के साथ सेवन करने से जोड़ो और कमर दर्द की समस्या दूर हो जाती है। यह शरीर में कैल्शियम की पूर्ति करने का एक बहुत अच्छा साधन है।
याद्दाश्त बढ़ाती मूंगफली
भीगी हुई मूंगफली के दाने आंखों की रोशनी और याद्दाश्त को तेज करते हैं। इससे शारीरिक ऊर्जा और स्फूर्ति भी बनी रहती है। शायद यही कारण है कि इसे गरीबों का बादाम कहा जाता है।
कैंसर को दूर रखती
मूंगफली में मौजूद तैलीय अंश गीली खांसी और भूख न लगने की समस्या को दूर करते हैं। रोजाना इसके कम से कम 20 दाने खाने से कैंसर से बचाव होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, आयरन, फोलेट, कैल्शियम और जिंक शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।
Published on:
07 Dec 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
