16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमिश्नर लेंगे इन अधिकारियों की क्लास, मांगी जायेगी प्रगति रिपोर्ट

कमिश्नर केराम मोहन राव की अध्यक्षता में 28 अगस्त 2018 को मण्डलीय विकास कार्यों की पाक्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 26, 2018

Commissioner

Commissioner

आगरा। कमिश्नर केराम मोहन राव की अध्यक्षता में 28 अगस्त 2018 को मण्डलीय विकास कार्यों की पाक्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा। इस बैठक में पूर्व प्रेषित 61 प्रारूपों, अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही विगत वर्ष कराये गये कार्यों के सत्यापन के लिए जनपद में गठित 25 सत्यापन टीम की सत्यापन आख्याओं में पाई गयी कमियों एवं दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई के बारे में जानकारी ली जायेगी।

ये भी पढ़ें - सबसे बड़े सट्टा किंग श्याम बोहरा की केस डायरी के पर्चे हुये वायरल, इन सट्टोरियों के नाम आये सामने

संयुक्त विकास आयुक्त राधेश्याम ने बताया ...

संयुक्त विकास आयुक्त राधेश्याम ने बताया कि इसके अलावा ओडीएफ ग्रामों के सत्यापन एवं संतृप्तीकरण की स्थिति, आईईसी, एचआरडी, प्रशासनिक मद में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष व्यय की स्थिति, नगरीय क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नगर निगम, विकास प्राधिकरण की अवस्थापना मद की धनराशि से टाइल्स एवं शौचालय बनाये जाने की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्र में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पूर्व में दो कमरों में टाइल्स लग चुकी हैं, उन विद्यालयों के तीसरे कमरे में टाइल्स लगाये जाने की स्थिति, परिषदीय विद्यालयों में इंटरनेट की व्यवस्था के सम्बन्ध में, शैक्षिक गुणवत्ता की बैठक कर उसका कार्यवृत्त की समीक्षा हेागी।

इस पर भी होगी चर्चा
उन्होंने बताया कि जिन एबीआरसी,बीआरसी द्वारा सत्यापन कार्य नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण भी साथ लाना होगा। शिक्षकों की रैण्डम आधार पर उपस्थिति, लोकेशन ज्ञात की जायेगी। यह सुनिश्चित किया जाये कि शिक्षकों से वार्ता के दौरान कक्षा में उपस्थित छात्र, छात्राओं से अवश्य वार्ता की जाये दूरभाष नम्बर सहित अन्य विवरण भी साथ लायें, विशेष अभियान, सर्वे कराकर जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों, भवनों को चिन्हित कर लें। यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त सर्वे एक बार में ही सम्पूर्ण जनपद में हो।

ये भी पढ़ें - लोगों को आया गुस्सा तो स्टीमर चालक को नदी में धकेल दिया और फिर..., देखें वीडियो