
आगरा। दुनिया भर में अपनी पहचान रखने वाली ताज नगरी एक बार फिर चर्चा में है। अखबारों और चैनलों में आगरा का जिक्र है लेकिन इस बार इसकी वजह ताजमहल या कोई किला नहीं बल्कि आगरा का लाल है। मोहब्बत की नगरी में पैदा हुआ एक शख्स अपराधियों के लिए काल बन गया। देश में इन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है, नाम है... प्रदीप शर्मा।
जी हां, आगरा के लाल प्रदीप शर्मा ने एक बार फिर अपराधियों का डेथ वारंट इश्यू कर दिया है। लंबे समय तक निलंबित रहने के बाद जोरदार वापसी करते हुए प्रदीप शर्मा ने इस बार दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर को गिरफ्तार किया है। जैसे ये खबर मीडिया में आई आगरा में सोशल साइट से लेकर चाय, पान की दुकानों तक हर जगह लोग यह कहते सुनाई दिए कि 'आगरा के शेर ने मुंबई से एक बार फिर दहाड़ मारी है'।
इस समय़ हर कोई जानना चाहता है कि कौन हैं कि प्रदीप शर्मा। आपकी इस जिज्ञासा को शांत करने के लिए हम पहुंच गए प्रदीप शर्मा के आगरा में लताकुंज स्थित मकान पर। यहां कोई नहीं मिला। इसके बाद हमें मिले आगरा में उनके सबसे करीबी और पुराने दोस्त एटवोकेट सुरेंद्र लाखन। एटवोकेट सुरेंद्र लाखन ने प्रदीप शर्मा के बारे में जो कुछ बताया शायद आपने पहले कभी नहीं पढ़ा होगा।
यारों के यार, अपराधियों के काल
एडवोकेट सुरेंद्र लाखन से प्रदीप शर्मा के बारे में पूछने पर उनकी पहली प्रतिक्रिया थी... यारों के यार और अपराधियों के लिए काल हैं प्रदीप शर्मा। एडवोकेट सुरेंद्र लाखन बताते हैं कि उनकी और प्रदीप शर्मा की काफी पुरानी यारी है। प्रदीप शर्मा जब भी आगरा आते हैं तो सबसे ज्यादा समय एड. सुरेंद्र लाखन के साथ ही बिताते हैं।
बाहर से कठोर अंदर से बेहद नरम
एडवोकेट सुरेंद्र लाखन बताते हैं कि देश में भले ही प्रदीप शर्मा को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है लेकिन वह बेहद सहृदय व्यवहार के व्यक्ति हैं। प्रदीप शर्मा कभी किसी बेसहारा, मजलूम को कष्ट में नहीं देख सकते। अपने दोस्तों और परिवारीजनों के साथ वह बेहद सरल व्यवहार करते हैं। सुरेंद्र लाखन बताते हैं कि प्रदीप शर्मा मात-पितृ भक्त हैं। आगरा में जब उनके माता-पिता रहते थे तो जरा सी सूचना पर वह तुरंत आगरा आ जाते थे। पिता के देहांत के बाद वह माता जी को अपने साथ ले गए।
परिवार और शुरुआती शिक्षा
प्रदीप शर्मा का जन्म आगरा के खंदौली में हुआ, बाद में आगरा के लताकुंज में उनका स्थाई निवास बना जहां आज भी उनका मकान है। माता का नाम बहौरी देवी और पिता का नाम स्वर्गीय आरपी शर्मा है। पिता पहले ग्वालियर में रेलवे में टीटी थे, बाद में उन्होंने धूलिया (महाराष्ट्र) में अध्यापक तौर पर नौकरी जॉइन की। प्रदीप शर्मा की शुरुआती शिक्षा (कक्षा छह तक) मथुरा में मामा प्रभूदयाल भारद्वाज के यहां हुूई। पिता के धूलिया में सैटिल होने के बाद प्रदीप शर्मा ने बाकी की पढ़ाई वहीं की। प्रदीप शर्मा की दो बेटिया हैं एक आईएस की तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी बेटी स्विटरलैंड से एमबीए करने के बाद अपना बिजनिस संभालती है।
करियर की शुरुआत
मुंबई से एमएससी (फिजिक्स) करने के बाद प्रदीप शर्मा ने वर्ष 1983 में बतौर सब इंस्पेक्टर मुंबई पुलिस ज्वाइन की। नौकरी की शुरुआत माहिम पुलिस थाने से की। एडवोकेट सुरेंद्र लाखन बाताते हैं कि प्रदीप शर्मा घाटकोपर और जुहू पुलिस स्टेशन जैसे बड़े थानों का भी चार्ज संभाल चुके हैं।
आगरा से है बेहद लगाव
एडवोकेट सुरेंद्र लाखन बताते हैं कि आगरा में प्रदीप शर्मा का बहुत आना जाना रहा है। आगरा में रहने के दौरान उनका पसंदीदी स्थान या तो हरीपर्वत स्थित एक होटल, सदर बाजार या उनका चैंबर रहता है। प्रदीप शर्मा को जब भी मौका मिलता है वह तुरंत आगरा चले आते हैं।
मंत्रियों के बराबर सुरक्षा
एडवोकेट सुरेंद्र लाखन बताते हैं कि वह जब भी मुंबई जाते हैं तो प्रदीप शर्मा के घर पर ही रुकते हैं। सुरेंद्र लाखन की मानें तो प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित घर की सुरक्षा में हमेशा गारद तैनात रहती है। प्रदीप शर्मा को सुरक्षा के लिए कमांडो मिले हुए हैं। वह जहां भी जाते हैं कमांडो उनके साथ रहते हैं। 2009 में अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के आरोप में टर्मिनेट होने और बाद में लखन भैया के फर्जी एनकाउंटर के आरोप में जेल जाने के बाद भी उनके घर पर सुरक्षा में हमेशा गारद तैनात रही।
...जब राज बब्बर को मिली धमकी
एडवोकेट सुरेंद्र लाखन ने बताय़ा कि सन 2007 में राज बब्बर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। राज बब्बर की पत्नी नादिरा बब्बर ने इस मामले की स्पेशल क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उस दौरान प्रदीप शर्मा ही स्पेशल क्राइम ब्रांच के हैड थे। चूंकि राज बब्बर का भी जन्म स्थान आगरा है इसलिए प्रदीप शर्मा के बारे में जानकारी होने पर राज बब्बर ने उनसे मुलाकात की और कहा कि 'आगरा का शेर है ये तो'। फिलहाल प्रदीप शर्मा एक्सटॉर्शन सेल के हैड हैं।
Published on:
19 Sept 2017 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
