29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मॉडल और लड़के के बीच है ऐसा रिश्ता, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे, देखें तस्वीरें

आप जो तस्वीर देख रहे हैं, उससे आपके मन में खयाल बहुत आ रहे होगें, लेकिन इनका रिश्ता भाई बहन से भी अधिक पवित्र है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 05, 2017

hot and sexy model

hot and sexy model

आगरा। आप जो तस्वीर देख रहे हैं, उससे आपके मन में खयाल बहुत आ रहे होगें, लेकिन जब आपको इस तस्वीर में जो दिख रहे हैं, उनके बारे में पता चलेगा, तो आप भी हैरान रह जाएंगे। तस्वीर में हैं हेमा बैजल और सागर बैजल। कुछ गलत अर्थ न निकालें, सागर बैजल 23 वर्षीय हैं और हेमा बैजल के पुत्र हैं। हेमा बैजल आगरा ही नहीं फैशन जगत का जाना पहचाना नाम हैं। हेमा ने खुद को इतना फिट रखा है, कि जब दोनों मां बेटे कहीं घूमने जाते हैं, तो कोई पहचान नहीं सकता है।

कामयाबी के पथ पर हेमा बैजल
जहां फैशन इंडस्ट्री में शादीशुदा होने के बाद ज्यादातर महिलाओं का कैरियर अवसान की तरफ चला जाता है। वहीं ताजनगरी की हेमा बैजल ने इस क्षेत्र में हाथ अजमाए और अपने जुनून के बल पर उन्होंने उल्लेखनीय कामयाबी अर्जित की। हेमा बैजल ने प्रतिष्ठित मैगजीन गृह सहेली द्वारा आयोजित मिसेज दिल्ली-एनसीआर प्रतियोगिता 2016 में सैकेंड रनर-अप का खिताब जीता है। एक बालिग़ बेटे की माँ हेमा बैजल इससे पहले कई प्रतिष्ठित फैशन शो में अपनी अदाओं के जलवे बिखेर चुकी हैं।

पुत्र के जन्म के बाद रखा मॉडलिंग की दुनिया में कदम
हेमा बैजल से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मॉडलिंग का शौक बचपन से ही था, लेकिन ये सपना पूरा होगा या फिर नहीं, इसके बारे में पता नहीं था। 1994 में संजय बैजल से विवाह हो गया। पति संजय बैजल ने साथ दिया, तो ये सपना भी साकार होने लगा। हैरत की बात ये है कि हेमा बैजल ने मॉडलिंग की दुनिया में उस समय कदम रखा, जब वे एक बच्चे की मां बन चुकी थीं। यानि सागर बैजल के जन्म के बाद।

अच्छी अच्छी मॉडल नहीं टिकतीं उनके सामने
हेमा बैजल की बात करें, तो इस उम्र में भी उन्होंने खुद को इतना फिट रखा हुआ है, कि अच्छी अच्छी मॉडल उनके सामने नहीं टिक पाती हैं। हेमा बैजल ने बताया कि उनके पिता योगेश वर्मा बैंक मैनेजर थे, उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मां मीरा वर्मा गृहणी हैं, जो न्यू आगरा में रहती हैं। उनका विवाह 1994 में हुआ था।

Story Loader